24 न्यूज अपडेट. मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की गोली लगने वाली थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। गोविंदा ने कहा कि वे रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी गोली चल गई। पैर का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है मगर सवाल अब तक यह गूंज रहा है कि गोली चली कैसे??? अभी गोविंदा मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती हैं। आज जुलू पुलिस उनसे सवाल करने आई। गोविंदा ने गोली के मिसफायर होने की बात कही। पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी है। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। पुलिस गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं है और जल्द ही दोबारा पूछताछ करेगी। पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के भी बयान लिए। अलमारी में रिवॉल्वर रखते हुए गोविंदा से मिस फायर हो गया। आज गोविंदा का हालचाल लेने एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा और डायरेक्टर डेविड धवन हॉस्पिटल पहुंचे। गोविंदा के भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंचीं। कभी कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता में झगड़ा सुर्खियों में रहा था। गोविंदा और कृष्णा के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब 2018 में कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने जवाब दिया था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा-सुनीता ने कृष्णा-कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए थे।
इस बीच सवाल यह उठे कि रिवॉल्वर का सेफ्टी लॉक हो, तो गोली नहीं चल सकती। क्या गोविंदा बिना सेफ्टी लॉक लगाए ही इसे अलमारी में रख रहे थे। यदि लॉक खुला रहे और रिवॉल्वर गिरे तो भी ’गलती’ से फायर मुश्किल है क्योंकि ऐसे में ट्रिगर गार्ड फायर रोकता है, मान भी लें कि गोली दुर्घटनावश चली, तो गिरते, समय रिवॉल्वर का बैरल ऊपर की तरफ होता, न कि घुटने की तरफ? गोविंदा दूसरे शहर जा रहे थे, तो रिवॉल्वर लोडेड क्यों रखी? आमतौर पर बुलेट को रिवॉल्वर से निकाल कर रखा जाता है? बताते हैं कि गोविंदा पैरानोड्य (मानसिक उन्माद की स्थिति) का परामर्श ले रहे थे। क्या वे लोडेड रिवॉल्वर रखने की स्थिति में थे? पुलिस के मुताबिक, रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी। निकाली गई बुलेट 9 एमएम की है। 0.32 बोर की रिवॉल्वर में 9 एमएम की बुलेट नहीं हो सकती।
पुलिस नहीं कर रही गोविंदा की ‘गलती से मिस्टेक’ वाली थ्योरी पर विश्वास, रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी इससे 9 एमएम की बुलेट नहीं हो सकती फायर??

Advertisements
