Site icon 24 News Update

पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा रात्रि के समय हुडदंग व उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ की कार्यवाही

Advertisements


:- पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हुडदंग व उत्पात मचाने वाले
12 युवको को किया शांति भंग मे गिरफतार ।
पुलिस थाना प्रताप नगर
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले मे रात्रि के समय शहर मे हुडदंग व
उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के लिये चालये जा रहे अभियान के तहत उमेश औझा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर छगन राजपुरोहित (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत नगर
पूर्व, उदयपुर के सुपर विजन में  भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम
प्रतापनगर द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अलग अलग जगहो पर कार्यवाही कर रात्रि के समय हुडदंग व उत्पात
मचाने वाले 12 युवको को शांति भंग मे किया गिरफतार ।

Exit mobile version