सलूम्बर जिले की सराड़ा पुलिस ने सल्लाड़ा पुलिस चौकी पर पुलिस जाब्ते पर हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि 24 जून को रात में तकरीबन 9 बजे के आसपास पुलिस चौकी सल्लाड़ा पर तैनात पुलिस जवान शुभम था इसी दौरान चौकी पर लक्ष्मण मीणा भुतपुर्व सरपंच ग्राम बडगांव हाल जिला परिषद सदस्य अपनी गाडी में गंगाराम व एक अन्य व्यक्ति के साथ चौकी के बाहर आया। देखकर कांस्टेबल भी चौकी के बाहर आया तो लक्ष्मण ने कांस्टेबल को कहा कि तु सर्कल में मेरे आदमीयो को रोक टोक कर रहा है। तुझे एक मिनिट में एपीओ करा दूंगा, ट्रांसफर करवा दूंगा।इस दौरान प्रकाश पुत्र लाल कीर, दिनेश पुत्र लालजी कीर, रमण कीर तीनों चौकी के पास खड़े थे तो कांस्टेबल द्वारा पुछा गया कि तुम तीनों यहां क्यों खड़े हो रात्रि का वक्त हो गया है। अपने-अपने घर चले जाओ। जिस पर प्रकाश, दिनेश व रमण तीनों आये। प्रकाश व दिनेश ने शुभम को कहने लगे कि तुम पुलिस वाले हमारा क्या बिगाड़ सकते हो यह कहते हुये प्रकाश तथा दिनेश ने शुभम के साथ हाथापायी शुरु कर दी। इतने में मौके चौकी इंचार्ज एएसआई हेमराज के आने पर तीनों मौके से भाग गये।पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रकाश कीर,उम्र 25 वर्ष व दिनेश पुत्र लालजी कीर उम्र 23 वर्ष निवासी सल्लाडा, थाना सराडा को गिरफ्तार किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.