24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पुलिस ने हैप्पी न्यू इयर पर होटल केसर विला, ढीकली में एक पार्टी पर धावा बोला। पुलिस प्रेसनोट में इसे रेव पार्टी बताया गया। कहा गया कि एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने कार्यवाही की। 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 13 युवतियां भी शामिल हैं। अवैध शराब, गांजा, साउण्ड सिस्टम व 10 वाहन बरामद किये गये। वैश्यावृत्ति, मुजरा डांस के लिये युवतियां बाहर से बुलाई गई थी। अरमान उर्फ आसु हुसैन उर्फ उस्मान अली पिता रियासत हुसैन, रामसिंह पिता अनाडसिंह, जितेन्द्र मेवाता उर्फ जीतू मेवाडा, सलीम पिता मुबारिक मोहम्मद निवासी भीलवाडा, ज्योति अरोडा उर्फ सोनिया निवासी भुवाणा हुसैन मोहम्मद के द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। आयोजकों द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उक्त रेव पार्टी का विज्ञापन दिया गया था। पार्टी के लिए थी स्टार केटेगरी के रूम, इवनिंग पार्टी, खानपान, शराब, मुजरा इत्यादि के लिए 11,999 रुपये के पास आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे है। अब सवाल यह उठ रहा है कि यदि पास बेचे जा रहे थे व पुलिस को पता था तो खुफिया तंत्र से पता क्यों नहीं लगा कि यहां पर बड़ी गड़बड़ होने वाली है। पहले ही आयोजकों को पाबंद किया जा सकता था। पार्टी होने से पहले ही गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया जा सकता था। पुलिस ने जो प्रेसनोट जारी किया है उसमें कई नाम दिए गए हैं। हम उन नामों का जिक्र यहां पर इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी अदालत ने उनको दोषी नहीं माना है। कानून तय करेगा कि पार्टी रेव पार्टी थी या नहीं, जो लोग वहां पर मौजूद थे वे किस इरादे से थे। पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट में महिलाओं व पुरूषों के फोटो भी दिए गए हैं जिनका हम प्रकाशन नहीं कर रहे हैं। यदि कानून की नजर में वे दोषी पाए जाते हैं व पुलिस का पक्ष सही है तो उनके चित्रों व नामों का प्रकाशन अलग से खबर के माध्यम से किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आसूचना संकलन कर नव वर्ष की रात्रि में होटल केसर विला पर दबिश दी। होटल की लॉबी में कुछ लडकियां व आदमी मौजूद मिले एवं उससे आगे बरामदे में साउण्ड बज रहा था तथा लडकियां कम व अश्लील कपडों में नाच रही थी। करेन्सी नोट उछाल रही थी जो बरामदे में पड़े हुए थे। उनके साथ कुछ नवयुवक नाच रहे थे जो शराब का सेवन करते हुए पाये गये। पुलिस को देखकर मौजूद लोगों ने भागने एवं छिपने का प्रयास किया। जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को यथास्थान एवं यथास्थिति में रहने की हिदायत दी गयी। 6 युवतियां जो पुलिस के अनुसार वैश्यावृत्ति के लिये मौजूद थी। 2 युवतियां व 1 किन्नर को मुजरा डांस व बॉलीवुड डांस के लिये मुम्बई से बुलवाया गया था। 2 पुवतियां इंवेट कार्यक्रम के लिये इंदौर से बुलवाई गई। शेष युवतियां पार्टी आयोजन में भाग लेने आई थी। मौके से बरामदे व लॉबी से अंग्रेजी शराब की 14 बोतल रेड लेबल, 4 बोतल सिग्नेवर, बोतल ठेवार्स (व्हाईट लेबल) । बोतल बकाठीं 22 बोतल बीयर 24 बोतल ब्रीजर, अवैध गांजा, सिगरेट व भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए। मुख्य आयोजन कर्ता रेव पार्टी में आने वाले ग्राहकों, आयोजको इत्यादि की होटल केसर विला कैम्पस से 10 कारें बरामद की गई।
पुलिस कह रही- रेव पार्टी के चल रहे थे विज्ञापन,,,,,,तो फिर खुफिया तंत्र क्या कर रहा था?? 13 युवतियों सहित 40 गिरफ्तार, नशे की खेप, बड़ी मात्रा में कंडोम, वैश्यावृत्ति के लिए आई युवतियां, मुजरा डांसर को पकड़ा

Advertisements
