उदयपुर। प्रार्थी मानसिंह पुत्र चमन सिंह निवासी म.न. 72 गली नम्बर स्वराजनगर, मगरा, उदयपुर हाल राजस्थान होमगार्ड में वोलन्टीयर नम्बर 619 ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार को वह पटेल सर्कल चौराहे पर यातायात पुलिस के हैड कानि. मगन लाल के साथ यातायात को सुचारू रूप से संचालित करते हुये राजकार्य कर रहा था। एक वैन चालक बिना सीट बेल्ट लगाये हुये वैन को लेकर आया। आगे की सीट पर एक महिला भी बैठी हुई थी। उक्त महिला ने भी सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। रूकवाया तो चालक और वैन में बैठी उक्त कार चालक की पत्नी ने कार को रुकवाने की बात से नाराज हो कर उक्त दोनों पति पत्नी ने मेरे साथ हाथापाई करते हुये वर्दी फाड़ दी और अपने पुत्र कुमेल को वहीं बुलाया। जिस पर कुमेल द्वारा लकड़ी के डंडे से मारपीट की गई। उक्त तीनों के द्वारा मारपीट करने से शरीर पर चोटें आई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रतन सिंह चौहान थानाधिकारी, सूरजपोल मय टीम द्वारा मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु मुलजिमानो के निवास एवं सम्भावित ठिकानो ंपर दबिश दी गई। जिस पर घटना के कुछ घंटों में ही घटना में सलिप्त मुलजिमान पति पत्नी सैययद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैय्यद मोहम्मद हुसैन पिता हसन अली उम्र 60 वर्ष निवासी 46 किशनपोल, उदयपुर व खुशबू पिता सैययद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैययद मोहम्मद हुसैन उम्र 51 वर्ष निवासी 46 किशनपोल, उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। घटना के सन्दर्भ में गहन पूछताछ जारी है। प्रकरण का मुख्य अभियुक्त सैययद जोएब उर्फ कुमेल पिता सैययद मोहब्बत हुसैन निवासी 46 किशनपोल, उदयपुर गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार है। तलाश में पुलिस टीम द्वारा उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफतार लिया जावेगा। जानकारी करने पर सामने आया कि सैयद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैययद मोहम्मद हुसैन के विरूद्ध करीब एक दर्जन प्रकरण मारपीट, जुआ, हत्या का प्रयास, नकबजनी साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे से सम्बन्धित तथा वांछित मुलजिम सैययद जोएब उर्फ कुमेल के विरूद्ध मारपीट, अपहरण, आम्र्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन प्रकरण शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज हैं। प्रकरण में घटना के सन्दर्भ में मुलजिमान से गहन पूछताछ जारी है।
होमगार्ड से मारपीट करने वालों पर राजकार्य में बाधा का केस, पति-पत्नी गिरफ्तार, पुत्र फरार

Advertisements
