Site icon 24 News Update

पिलादर में केरियर मेले का भव्य आयोजन बच्चों ने जाना विभिन्न संकायों का ज्ञान एवं उपयोग

Advertisements

रिपोर्ट- दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. आज स्थानीय पी. एम.श्री राज. उच्च. माध्यमिक विद्यालय पिलादर में करियर मेले का एवं विषय विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्री मांगीलाल गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को दसवीं कक्षा के बाद करियर के रूप में किन-किन विषयों का चयन करने से रोजगार मिलना सुलभ होता है इसकी जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विषय विशेषज्ञ डॉ.अनिल कुमार पालीवाल (पूर्व प्रोफेसर)गो. गुरु जनजाति महाविद्यालय बांसवाड़ा ने छात्रों को विभिन्न विषयों एवं संकायों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ.प्रियंका जैन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिलादर द्वारा विद्यार्थीयों को दसवीं कक्षा के पश्चात विज्ञान विषय लेने तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को रोजगार के रूप में प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।
देवीलाल मीणा (सहायक निदेशक) आई.टी.आई कॉलेज सलूंबर ने छात्रों को बताया कि दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रिशियन, मोटर वाइंडिंग, कंप्यूटर, डीजल, मैकेनिक आदि विभिन्न विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन जयप्रकाश चौबीसा ने किया।

Exit mobile version