24 न्यूज अपडेट. जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट आज उदयपुर में हैं। पायलट ने कहा कि राजस्थान सरकार में पावर के बहुत सारे सेंटर बन गए है। विधायकों तक की सुनवाई नहीं हो रही है। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने, जिलों खत्म करने के निर्णय अफसरशाही के काम है। सरकार की जवाबदेही तय करवाने हम विधानसभा में अपनी बात रखेंगे। सरकार को पारदर्शिता के साथ बात रखनी चाहिए। सदन में हर विषय पर चर्चा हो, सरकार अपने जवाब दे, हम हमेशा सदन चलाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ मेरा संबंध और रिश्ता अटूट है। आज हम विपक्ष में है लेकिन कार्यकर्ताओं को जहां जरूरत है वहां जाते हैं।ं परिवार के रूप में हम काम कर रहे हैं और यही हमारी ताकत है। दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर दिल्ली की जनता ने आप सरकार को कई बार मौके दिए है। केंद्र और राज्य सरकार के वर्चस्व की लड़ाई से दिल्ली के लोग पिस रहे हैं, इसमें कांग्रेस पार्टी बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। शीला दीक्षित की सकरार में जो विकास हुआ उसको जनता आज याद कर रही है। शीशमहल और राजमहल में कितना रुपया खर्च हुआ इन चर्चाओं से हटकर कांग्रेस ने मजबूत ब्लू प्रिंट तैयार किया है। कांग्रेस का परफोरमेंस बेहतर रहेगा। इंडिया गठबंधन पर बोले कियह पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है। देश में भाजपा को चुनौती देने के लिए नेशनल लेवल पर कोई दल है तो कांग्रेस पार्टी है। अरविंद केजरीवाल के हमले पर बोले कि हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन जनता जो जवाब मांग रही है, जिनको केंद्र और दिल्ली में सत्ता दी वहीं भाजपा और आप पार्टी आरोप-प्रत्यारोप में फंस गई है
पायलट-राजस्थान में सरकार के बहुत सारे पावर सेक्टर बने, उदयपुर में सचिन बोले-बीजेपी विधायक दर-दर भटक रहे, राजस्थान की जनता और कार्यकर्ता से मेरा अटूट रिश्ता

Advertisements
