24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा संबंधी गतिविधियों में अचानक तेज़ी आ गई है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के प्रग्याल इलाके से मिली ताजा तस्वीरों में देखा गया कि पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई चौकियां खाली कर दी हैं, और इन पर लहराते झंडे भी हटा दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह कार्रवाई भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और रणनीतिक तैयारियों को देखते हुए की गई है। अब आतंकवाद पर कड़ा और निर्णायक रुख अपनाया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर चौकियां खाली करना और झंडे उतारना एक रणनीतिक भय या दबाव का संकेत माना जा रहा है।
इसी बीच भारत सरकार ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन कर पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को इसका चेयरमैन नियुक्त किया है। बोर्ड में वायुसेना, थलसेना और नौसेना के पूर्व उच्च अधिकारी भी शामिल किए गए हैं, जिनमें एयर मार्शल पीएम सिन्हा, लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, रियर एडमिरल मोंटी खन्ना, आईपीएस से रिटायर्ड राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह तथा आईएफएस से रिटायर्ड वेंकटेश वर्मा शामिल हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सोशल मीडिया पर हाफिज सईद को धमकी दी है। पोस्ट में लिखा है – “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”
पीएम ने सेना को दिया ‘फ्री-हैंड’
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों, NSA अजीत डोभाल और CDS जनरल अनिल चौहान के साथ करीब डेढ़ घंटे की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है और कहा है कि सेना ही तय करेगी कि कब, कैसे और कहां हमला किया जाए।
CCS की लगातार बैठकों से संकेत
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की दूसरी बैठक भी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर संपन्न हुई। पहली बैठक 23 अप्रैल को पहलगाम हमले के तुरंत बाद हुई थी। CCS के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स, फिर आर्थिक मामलों की कमेटी और अंततः केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है।
सीमा पर तनाव बरकरार, फायरिंग जारी
पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार छठे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। बुधवार को बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का भारत ने करारा जवाब दिया। जम्मू के अखनूर सेक्टर के स्थानीय निवासी अंकुर सिंह ने बताया कि 7–8 साल बाद क्षेत्र में फायरिंग हुई है और अब लोग सतर्क हैं।
पंजाब सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगेगा
पंजाब सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। राज्य सरकार के अनुसार, यह निर्णय ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई रोकने और सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ पर निगरानी बढ़ाने के लिए लिया गया है।
पहलगाम हमले की जांच में NIA को बड़ी सफलता
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पहलगाम के बायसरन घाटी में जांच के दौरान 40 कारतूस मिले हैं। फोरेंसिक टीम और CRPF के सहयोग से NIA के अधिकारी जंगलों में साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने दावा किया है कि भारत अगले 24–36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों ने ‘पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस 2025’ में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के दौरे का विरोध किया है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री को पत्र लिखकर वीजा रद्द करने की मांग की। कश्मीर में सभी होटलों और गेस्ट हाउसेज़ को पर्यटकों का एडवांस बुकिंग अमाउंट लौटाने के निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.