

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अब स्कूलों में भी मास्टरजी मोबाइल का यूज कर सकेंगे। इससे पहले विभाग के अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल टाइम में मोबाइल पर रोक लगा दी थी जिसके बाद पूरा सूचना तंत्र ही लड़खड़ा गया था और विभाग को थोडे ही समय में पता चल गया कि गलत पंगा ले लिया है। ऐसे में अब अफसरों ने पतली गली से यू टर्न लेना ही मुनासिब समझा है। अब शिक्षक स्कूली टाइम में सरकारी काम के लिए मोबाइल का यूज कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करके अब स्पष्टीकरण दिया है व आदेश में लिखा है कि से विद्यार्थी एवं विभागीय हित में निर्देर्शित कार्य मोबाईल के माध्यम से पूर्व की भांति किए जाने हैं, इन पर प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा भी हिदायतें दी गई हैं जो सबको पता है, कोई नई बात नहीं है। कुल मिलाकर एक आदेश से इस बला से पीछा छुड़ाने की कवायाद पूरी हो गई है। इस आदेश के बारे में जब 24 न्यूज अपडेट ने शिक्षक नेता शेरसिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से बात की तो उन्होंने कहा कि शिक्षक विधालय समय में स्वयं भी नही करना चाहतें है मोबाईल का उपयोग , उससे उनका शिक्षण कार्य बाधित होता है। विभाग को प्रत्येक विधालय में ऑनलाईन कार्यो हेतु कम्पयूटर आँपरेटर मय कम्पयूटर नियुक्त करना चाहिए ၊
सन्दर्भित परिपत्र के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी पूर्व निर्देश पत्रों के अनुवर्तन में सम-सामयिक आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को समाहित करते हुए शिक्षण संस्थाओं में मोबाईल फोन के उपयोग से कक्षा की अध्ययन प्रक्रिया बाधित ना हो, उसकी एकाग्रता में अनावश्यक विघ्न ना आए। अतः दिशा-निर्देश का दोहरान कर निर्बाध अधिगम निरन्तरता को दृष्टिगत की उक्त की पालना सुनिश्चित किये जाने बाबत लिखा गया। सन्दर्भित परिपत्र के माध्यम से जारी दिशा-निर्देशों की अन्यथा अर्थ में व्याख्या करने की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जो परिपत्र की मंशा के विपरित है। अतः उक्त परिपत्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में स्पष्ट किया जाता है कि :-
ऽ परिपत्र के बिन्दु संख्या 02 में स्पष्ट उल्लेख है कि “विद्यालयों में कक्षा अध्यापन के दौरान शिक्षक के मोबाईल की अचानक बजी घंटी, जारी अध्ययन की निरन्तरता में व्यवधान उत्पन्न करती है।“ अतः इस सम्बन्ध में विभाग की मंशा कक्षा-कक्ष शिक्षण / अध्ययन-अध्यापन की प्रकिया के प्रवाह को बाधित न होकर, करवाये जा रहे अध्ययन-अध्यापन को निरन्तर निर्बाध एवं प्रभावी बनाने की है। इसी परिपत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि डिजिटल शिक्षण के लिए मोबाईल का उपयोग अध्ययन अध्यापन के लिए हो।
ऽ सन्दर्भित परिपत्र के माध्यम से विद्यालय में कक्षा शिक्षण प्रक्रिया के दौरान मोबाईल का उपयोग नहीं करने की शिक्षकों से अपेक्षा की गई है और यही भी अपेक्षा की गयी है कि शिक्षक उक्त की पालना कर, अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उल्लिखितानुसार सन्दर्भित पत्र के कम में स्पष्ट किया जाता है कि विभागीय समन्वय तथा संचालन के उद्देश्य से विद्यार्थी एवं विभागीय हित में निर्देर्शित कार्य मोबाईल के माध्यम से पूर्व की भांति किए जाने हैं, इन पर प्रतिबंध नहीं है। विद्यालय में मोबाईल के नियन्त्रित उपयोग प्रार्थना सभा अथवा अन्य कार्यक्रम की गरिमा बनाऐ रखने, निर्बाध कक्षा शिक्षण की मंशा से है। अतः अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा अपेक्षा की जाती है कि आप विभागीय समन्वय तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम / गतिविधियों से सम्बन्धित प्रविष्टियों के सम्बन्ध में मोबाईल का उपयोग करते हुए ध्यान रखें कि इन कार्यक्रमों का संचालन बाधित ना हो और कक्षा शिक्षण भी निर्बाध हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.