Site icon 24 News Update

पहलगाम आतंकी हमले में घायल जयपुर के तबरेज की निकालनी पड़ी आंख, फरहा के कंधे में पड़ी रोड, जुड़वा बेटा-बेटी श्रीनगर आर्मी कैंप में रखा, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। जयपुर से कश्मीर घूमने गए दंपती के मामले में बड़ अपडेट आया है। कल पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए दंपती गंभीर घायल हैं। जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर तबरेज खान की एक आख निकालनी पड़ी है तो उनकी पत्नी फरहा खान को भी गोली लगी व उनके कंधे में रोड डाली गई है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके साथ गए जुड़वा पांच साल के बच्चों को आर्मी कैंप में रखा गया है। परिवार ने बताया कि पिछले 20 दिनों से बेटा तबरेज और बहू फरहा ने कश्मीर घूमने की प्लानिंग की थी। वे 5 साल के जुड़वा बच्चों के साथ घूमने रवाना हुई। बड़े भाई परवेज का परिवार भी था। मगर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने अचानक उनक घूमने आए दल पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में प्रॉपर्टी डीलर तबरेज खान (38) तबरेज की पत्नी फरहा खान (35) को गोली लगी। तबरेज के पिता असलम खान ने बताया कि आतंकवादी हमले में घायल तबरेज और फरहा का श्रीनगर के जीएमसी हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है। तबरेज के सिर में आंख के पास गोली लगी। आज सुबह करीब 3 बजे ऑपरेशन हुआ। उनकीएक आंख डैमेज हो गई। नाक की हड्डी टूटने से ब्लड बहना रुक नहीं रहा है। हड्डी के लिए तबरेज का दूसरा ऑपरेशन किया जाएगा जबकि फरहा के कंधे पर गोली लगी है। उनके कंधे में रॉड डाली गई है। दोनों ने कपल ने शनिवार को ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की थी। उनकी वापसी का टिकट 22 मई का था। तबरेज की मां मजिदान ने कहा कि – अगर पता होता तो बेटे-बहू को कश्मीर नहीं जाने देती। बेटा अक्सर कहता था कि कश्मीर बहुत सुंदर है, एक बार घूमने जाऊंगा। बस, इस वजह से उसको कभी मना नहीं किया। जाते समय उसने कहा था कि अम्मी तुम भी साथ चलो, लेकिन मैंने कहा बड़ा भाई परवेज भी जा रहा है। तुम लोग घूमकर आ जाओ। दोपहर करीब 12ः15 बजे परवेज ने कॉल किया कि – अम्मी हम लोग घूमने के लिए निकल रहे हैं। उसके बाद बात नहीं हुई। रात को बहू को कॉल किया। उसने कहा- अम्मी मैं खाना खाकर आपसे बात करती हूं। करीब 10 मिनट बाद बड़े बेटे परवेज का कॉल आ गया। घबराए हुए बोला- गोली मार दी है। तबरेज और फरहा को।

Exit mobile version