उदयपुर। 8 जुलाई को प्रार्थी केसरसिंह पिता डुंगरसिंह जाति राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा देखने के दौरान सुरजपोल स्थित अस्थल
चौराया पर आया था तथा अज्ञात व्यक्ति भीड का फायदा उठाकर उसका सेमसंग कम्पनी का एक मोबाईल चुरा लिया । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 301/24 धारा 304 (2) भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । दिनांक 07.07.24 को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मोबाईल चोरी की हुई घटनाओ को ट्रेस करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर एवं छागन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में सुनील चारण पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजपोल के नेतृत्व में थाना सूरजपोल से टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा विभिन्न माध्यमो से भरसक प्रयास कर दिनांक 07.07.24 को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान चोरी करने वाले दो युवको 1 – चन्दन टान्टी पिता अलक टान्टी जाति गुप्ता उम्र 20 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी न्यू क्वार्टर खरमबाद धमोमेन कोलेरी थाना कुल्टी जिला बरधमान पश्चिम बंगाल एवं 2 – मनु उर्फ मोनु चौधरी पिता शंकर चौधरी जाति पासवान उम्र 20 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी बाकुडीह फाटक तोला थाना तलजारे जिला साहेबगंज झारखण्ड
को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महंगे 13 मोबाईल बरामद किये गये है ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.