Site icon 24 News Update

पत्रकार से बदसलूकी मामले के बाद कूण थाना पर गिरी गाज, थानाप्रभारी सहित 5 लाईन हाजिर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. कूण थाना में पत्रकार से हुई बदसलूकी के बाद थाना पर गाज गिर गई है। पत्रकार से मोबाइल छिनने के साथ उसके साथ की गई बदसलूकी कूण थाना को भारी पड़ गया। कूण थाना में कवरेज के लिए गए पत्रकार करण औदिच्य के साथ थाना प्रभारी प्रवीण सिंह शक्तावत के सामने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बदसलूकी करते हुए मोबाइल छिन लिया था और उससे फोटो वीडियो डिलीट करते हुए अपनी धोंस जमाते हुए यह कह दिया था की उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मामले के बाद पत्रकार करण औदिच्य ने सलूंबर एसपी राजेश यादव को मामले की जानकारी से अवगत कराया और पत्रकार संघ द्वारा भी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर बुधवार देर शाम उच्च अधिकारियों के आदेश पर थानाप्रभारी, हेड कांस्टेबल सहित कूण थाना से 5 पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर किया गया। कूण थाना से एक साथ 5 पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर के बाद क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

यह था मामला –
गत दिनों पास ही भुवारिया कुंआ से सुचना मिली की कूण थाना पुलिस द्वारा एक नाबालिक को मारपीट करने के साथ उसे जीप में डालते हुए थाना ले गए हैं। मामले की जानकारी लेने के लिए पत्रकार करण औदिच्य कूण थाना पहुंचे थे और थाना प्रभारी से जानकारी ले ही रहे थे कि पास खड़े हेड कांस्टेबल मनोज कुमार मीणा उग्र होते हुए 11 साल से जमाई धोंस बताते हुए गाली गलौज करने के साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी और मोबाइल छीनते हुए उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकने की बात कही। मामले में पत्रकार ने एसपी को रिपोर्ट देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पत्रकार संघ की और से भी ज्ञापन सौंपा गया था। मामले के बाद कल बुधवार देर शाम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस थाना के 5 पुलिसकर्मी को लाईन हाजिर कर दिया गया। जिसमें थानाप्रभारी प्रवीण सिंह शक्तावत, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश टेलर,सवीता मीणा, चिराग गिरी को लाईन हाजिर कर दिया गया।

Exit mobile version