थाना अम्बामाताः– भगवत पुरी गोस्वामी पुत्र जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष जाति
गोस्वामी निवासी 70 गुरु कृपा भवन आरके चौराहा थाना अम्बामाता जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दी कि दीपक
माली पुत्र तुलसीराम माली मकान न. 109 भुवाणा चित्रकुट नगर उदयपुर नाम का व्यक्ति खुद को उदयपुर
मे ADJ-4 के न्यायाधीश का कुक एंवम निजी काम करने वाला बताता है तथा हाईकोर्ट के अन्दर तक मेरी
सेटिगं है और मेने कई लोगो कि एल. डी. सी. के पद पर नौकरी लगवा दुगां। और फिर मुझे रोज कोर्ट मे ले
जाता और कैमरे के सामने ले जाता था । तथा पाँच मिनट कैमरे के सामने खड़ा करता और कहता कि
जज साहब ने आज कि तुम्हारी हाजरी भर ली है ऐसे करके मुझे कई दिनों तक कोर्ट मे ले जाता और
कैमेरे के सामने खड़ा करता रहा फिर मुझे कहा तुम्हारा नियुक्ति पत्र देने के लिए जज साहब और हाईकोर्ट
देने के लिए चार लाख पचास हजार देने पडेगे । इस तरह से दिपक माली ने मुझे मेरी नौकरी लगवाने के
नाम पर धोखे से लाखों हडप लिए है इत्यादि
वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते व
न्यायपालिका के नाम का दुरुपयोग को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल
द्वारा प्रकरण का त्वरित खुलासा करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर एवं कैलाश चन्द्र बोरीवाल
वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के निर्देशन में डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी अम्बामाता, द्वारा टीम
गठित गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी व मुखबिरान के माध्यम से वांछित मुल्जिम दीपक माली पिता
तुलछीराम माली निवासी चित्रकूट नगर भुवाणा थाना सुखेर जिला उदयपुर के रिहायसी व सम्भावित ठिकानों
पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम दीपक माली से पुछताछ पर खुलासा किया अपने आप को
न्यायपालिका में न्यायाधीश के कुक के रूप में नौकरी करना तथा जजो के अन्य निजी काम भी करना
बताकर उदयपुर शहर में लागो के पक्ष में फैसला कराने, पुराने खनन पटटो की लीज जारी कराने, बिना
रूकावट पासपोर्ट बनवानें, निरस्त आर्म्स लाईसेंस को पुनः जारी कराने, ग्रीन जॉन से भूमि को निकलवाने के
के नाम पर धोखें से प्रतिष्ठित लोगो से लाखों रूपये ऐठ लिये है एवं परिवादी भगवत पुरी की उदयपुर कोर्ट
में एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने के फर्जी पहचान पत्र एवं फर्जी स्टांप बनाकर लाखों रूपये हडप कर
धोखाधडी करना पुछताछ में स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शातिर व बदमाश प्रवृति का हो शहर
के दर्जनों लोगों के साथ धोखाधडी कर चुका है। आरोपी दीपक माली पेशे से खाना बनानें वाला है जो कि
पूर्व में मजिस्ट्रेट साहिबानों के पास खाना बनाता था । मजिस्ट्रेटों के बंगलो में काम करनें दौरान आरोपी
दीपक माली न्यायपालिका की कार्यप्रणाली से भलीभांति वाकिफ हो गया और उसका दुरूपयोंग करने लगा ।
आरोपी धोखे से प्राप्त रूपयों को मौज-शोक, अय्याशी, मंहगी बाईक एवं कारों के शोक में उड़ानें का आदी
है। आरोपी विवाहित होकर उसके इस प्रकार के कृत्यों के कारण उसकी पत्नी से तलाक होना भी जाहिर
आया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया गया है जिससे और भी कई धोखेबाजी के खुलासे
होने की संभावना है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी (1) दीपक माली पिता तुलसीराम माली उम्र 24 साल जाति माली निवासी
चित्रकूट नगर भुवाणा थाना सुखेर जिला उदयपुर ।
कार्यवाही करने वाली टीम :-
- डा0 हनवन्त सिह राजपुरोहित थानाधिकारी अम्बामाता
- नन्दकिशोर पण्ड्या हैडकानि
- राजेन्द्र तंवर कानि
- पप्पु कुमार कानि
- राजकमल कानि. 617
- ओमप्रकाश कानि
- घनश्याम सिंह कानि चालक
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.