Site icon 24 News Update

नीट परीक्षा में अंक बराबर होने पर टाई-ब्रेकिंग के इन सात नए नियमों से होगा फैसला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर ब्यूरो. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए, नई दिल्ली को हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल मेडिकलकमीशन-एनएमसी,नई दिल्ली की ओर से नए दिशा निर्देर्श दिए गए हैं। इन नियमों की अनुपालना के तहत अब नीट-यूजी,2024 के टाई-ब्रेकिंग के नियमों में फिर से बदलव किया गया है। इसके लिए अब एक नया संशोधित सूचना पत्र भी जारी किया गया है। नए टाइ-ब्रेकिंग नियमों में यह बताया गया है कि अब मेरिट लिस्ट के तहत जो ऑल इंडिया रैंकिंग बनेगी। उसमें अंतिम रूप से फैसला कंप्यूटर-ड्रॉ के माध्यम से नहीं किया जाएगा। इस नए नियम के तहत टाइ ब्रेकिंग के 7 और नए नियम जारी किए हैं जिन्हें नीट दे रहे विद्यार्थियों को जानना जरूरी है। इन नए टाइ-ब्रेकिंग नियमों के अनुसार अब ऐसी स्थिति में जबकि दो या कई सारे विद्यार्थियों के नंबर एक जैसे हो जाएंगे तो मेरिटा का फैसला इस प्रकार से होगा।

  1. बायोलॉजी में अधिक नंबर मिलने वाले परीक्षार्थी को उच्च रैंक पर भेजा जाएगा।
  2. यहां भी बराबरी का मामला रहा तो रसायन विज्ञान के अंक देखेंगे, अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की रैंक बेहतर मानी जाएगी।
  3. लेकिन अगर दोनों कंडीशन सेम निकली तो फिजिक्स के अंक देखेंगे और निर्णय करेंगे।
  4. तीनों बातें एक जैसी हो गईं तो उस विद्यार्थी की रैंक उच्च मानी जाएगी जिसके गलत और सही जवाबों के अंतर का अनुपात
    इनकरेक्ट एवं करेक्ट आंसर्स का अनुपात कम होगा।
  5. चारों बिन्दुओं पर बात नहीं बनी तो बायोलॉजी के अंक देखे जाएंगे। यहां पर भी गलत व सही उत्तरों के अंतर का अनुपात देखेंगे, जो कम होगा वहीं श्रेष्ठ रहेगा।
  6. रसायन विज्ञान में भी यही फॉर्मूला लगेगा। अनुपात जितना कम होगा, वही बेहतर रहेगा।
  7. यहां तक भी अगर समानता मिल जाती है तो अंत में भौतिक विज्ञान में गलत तथा सही उत्तरों का अनुपात जिसका बेहतर होगा वहीं बाजी मार लेगा।
Exit mobile version