Site icon 24 News Update

*निशुल्क सोनोग्राफी हेतु 99 मां वाउचर दिये*

Advertisements



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 9 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा संस्थानों पर निशुल्क जांच कर परामर्श और आवश्यक दवाईयां दी गई। आज 137 चिकित्सा संस्थानों पर 3567 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी करने के लिए सरकारी और पंजिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा गया। जिले में आज 99 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये गये। अब तक कुल 2827 गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी हेतु मां वाउचर दिये गये है। इनमें से 1135 महिलाओं ने निशुल्क सोनोग्राफी करवा ली।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि प्रत्येक 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओ की ब्लड, यूरीन, हिमोग्लोबिन,बीपी, शुगर सहित अन्य जांचे निशुल्क की जाती है। संभावित और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर उच्च संस्थानों पर भेज कर विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाता है ताकि प्रसव के दौरान जटिलताएं नहीं रहें। साथ ही  स्तनपान,पोषण और टीकाकरण के बारे में बताया गया। पोष्टिक आहार, आयरन और कैल्शियम विटामिन लेने को जागरूक किया गया।

यह अभियान माह में तीन बार 9,18 और 27 तारीख को आयोजित किया जाता है।

Exit mobile version