24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिले में आज 18 तारीख को आयोजित हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत मां वाउचर जारी कर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों और बीसीएमओ, बीपीएम को सीएमएचओ डॉ बामनिया ने निर्देश दिए कि आज संस्थान पर निरीक्षण कर योजना से के क्रियान्वयन के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देश दिये ताकि अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन हो!
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने सीएचसी टीडी का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर मां वाउचर दिये और आज ही सोनोग्राफी करवा कर रिपोर्ट दिखाने को कहा।
आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने सीएचसी नाई का निरीक्षण किया।
डॉ प्रणव भावसार ने यूपीएचसी भूपालपुरा का और डीएनओ प्रताप सिंह ने पीएचसी बडी का निरीक्षण कर मां वाउचर जारी किये।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज 137 संस्थानों पर 3257 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन,बीपी, शुगर और अन्य निशुल्क जांच कर आयरन कैल्शियम और आवश्यक दवाएं दी है। पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक किया गया। 565 द्वितीय और तृतीय त्रैमासिक वाली गर्भवती महिलाओ को मां वाउचर जारी कर सोनोग्राफी करवाने कूपन दिये गये। जिले में अब तक 2313 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये गये है। 516 महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी करवाई जा चुकी है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अभियान 9, 18 और 27 तारीख को आयोजित किया जाता है जिसके लिए सीएमएचओ डॉ बामनिया ने आज दिशा निर्देश जारी किए कि
पीएमएसएमए के दिन चिकित्सा प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और आशा सहयोगिनीयो की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सीएचसी पर दो डॉक्टर की ड्यूटी इस अभियान में लगाई जाए।
महिला या उसके पति के मोबाइल नंबर नहीं होने पर आशा सहयोगिनी के मोबाइल नंबर लेकर मां वाउचर जारी किया जाये।
पीएमएसएमए की पूर्व तैयारी की जाए। पीसीटीएस से ड्यू लिस्ट लेकर आशाओं को दी जाये। आशा सम्बंधित महिला को समय पर सूचित कर संस्थान पर लेकर आए।
संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर और आशा प्रत्येक ए एन सी की पीएमएसएमए से पूर्व कम से कम एक जांच जरूर अपडेट करें ताकि मां वाउचर जारी किया जा सके।
महिला को मां वाउचर देने के बाद एक महीने के अंदर मान्यता प्राप्त सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी करवाने भिजवाना और खण्ड स्तर से फालोअप सुनिश्चित करें।
मां वाउचर योजना के कूपन पर चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर और संस्थान की सील सुनिश्चित की जाए।
एनीमिक गर्भवती महिला को मुख्य मंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत डे केयर पेकेज में बुक कर इलाज सुनिश्चित किया जाए।

