कविता पारख
24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा । नगर पालिका क्षैत्र निम्बाहेडा से चितौडगढ मार्ग पर आवागमन सडक पर दोनो के बीच में बने डिवाडर पर अधिकाशत रोडलाईटे बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । संबंधित विभाग को सूचना के बाद भी काम की गति आगे बढ़ने की बजाय पिछडती जा रही है। निम्बाहेडा नगर प्रवेष द्वार से कई सरकारी विभागों के वहां पहुचने के लिए लिंग रोड होने पर भी उपखंड कार्यालय ,पंचायत समिति कार्यालय व राजकीय चिकित्सालय मार्ग ,बस स्टैंड मार्ग ,कोर्ट मार्ग चिकित्सालय मार्ग, आदि लिंक रोड होने से सभी अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों का आवागमन रहने के बावजुद नगर प्रवेश पर ही रोड लाईट बंद पर सोन्द्रर्यकरण के नाम पर लगी लाईटें अधिकतर बंद होकर रोशनी की इंतजार में टकटकी लगाये बैठी है। चितौडगढ से निम्बाहेडा मार्ग आवागमन सडक मार्ग के मध्य पर बने डिवाडर रोड लाईटे बंद से सौन्दर्यकरण पर धबा दिखाई दे रहा है। नगर में रोजाना सुबह व शाम के समय घुमने जाने वालो को रोशनी के अभाव में हमेशा खतरा बना रहता है। क्योंकि बारिश के दौर में सांप व अन्य जीव.जन्तुओं निकलते रहते एससे भी खतरा बना हुआ है।वहीं सडक के बिच में बनाए गए सौन्दर्यकरण के लिए पेड पोधों का स्थल पर काली मिटठी के अभाव में नहीं लगाए गए हे। जिससे भी सौन्दर्यकरण का कार्य में गति नहीं मिल पा रही है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं गया हे। जबकि पेड पोधों लगे होते तो हरियाली होकर सौन्दर्यकरण भी दिखाई देने लगता उसके लिए भी संबंधित विभाग ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
ऐसी बंद लाईटों को देखकर अंधेरे में कायम कर रखी है। एक तरफ पुरा देश आजादी का पर्व मनाने जा रहा है । लेकिन निम्बाहेडा नगर द्वार पर रोड लाईट बंद पडी रोडलाईटो को रोशनी की आजादी कब मिल पायेगी यह सोचनीय है ?
आठ-दस दिनों से बंद पडी लाईटे नगर में विकास कार्य हो या ऐतिहासिक नगर द्वार पर लाईटे की दुर्दशा इसको लेकर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है ? अगर ध्यान होता को काम की गति आगे बढ़ती दिखाई देती । तकनीकी खराबी को नगर पालिका लाईट दुरस्तिकरण ठेकेदारकर्मी द्वारा कार्य को नहीं कर पा रहे कहीं दबाव के कारण रोड लाईटें सुचारू रूप से चलाने में कोई परेशानी हो रही है। निम्बाहेडा विधानसभा क्षैत्र से विधायक भाजपा का जिले का सांसद भाजपा का राजस्थान में मुख्यमंत्री भाजपा का और देश में प्रधानमंत्री भाजपा का इतनी सुंदर और दमदार और कडी से कडी जुडकर चौन मजबूती लिए दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि इन कडियों में कहीं न कहीं निम्बाहेडा नगर पालिका अधिकारी द्वारा जंग लग गया है इसीलिए काम नहीं हो पा रहे है जो चिंताजनक है। नगरपालिका प्रशासन अधिकारी की क्या मजबूरी है। इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनता को आशा रहती है कि काम होगें लेकिन ऐसा लगने लगा है कि इन कामो को शायद किसी की नजर लग गई है ?
नगर में रोजाना शाम के समय घुमने जाने वालो को रोशनी के अभाव में हमेशा खतरा बना रहता है ,क्योंकि बारिश के दौर में सांप व अन्य जीव.जन्तुओं निकलते.रहते है। इसके साथ- साथ नगरपालिका के चुने हुये पार्षदों से आग्रह है कि वह नगर के विकास के लिए एकजुटता के साथ जनभावनाओं का सम्मान कर अपनी आवाज को बुलंद करे।
निम्बाहेडा नगर के प्रवेष द्वार पर लाईटे बंद को लेकर आस-पास के कई कॉलोनियों वासी में जन चर्चाओं के कारण ऐसा लगने लगा कि यहां अंधेर नगरी-चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । आजादी का पर्व मनाने की और नगर व गांव से लेकर पुरा देश इस और अग्रसर है। देखे हमारे जनप्रतिनिधि ,प्रशासन के अधिकारी तथा नगरपालिका प्रशासन इस और जनहित में कोई सुध लेगा या नहीं ? अगर ऐसी ही लापरवाही व देखरेख का अभाव बना रहा तो आगे का मंजर कैसा होगा कहा नहीं जा सकता। इसी सोच के साथ अब आगे क्या कुछ होगा या नहीं इसके आगे की तो जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी ही जाने किस ओर ले जाएगे।

