Site icon 24 News Update

निम्बाहेड़ा मै राजस्थान राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगीता का भव्य आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ. जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव ओम प्रकाश तेली ने बताया कि 21 अगस्त 2024 मंगल वार को राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतीयोगीता सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर महिला एवं पुरुष वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कमयू निटीहाल निम्बाहैडा मै आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिति विधायक श्री श्री चंद कृपलानी ने फीता काट कर किया एवम राजस्थान वेट लिफ्टिंग के अद्ययक्ष और सैकेटरी ने कृपलानी जी का स्वागत किया और श्री चंद जी ने सभी खिलाडियों को मेडल देकर समा नित किया एवम खिलाडियों के बेहतर भविसय के लिए प्रोसाहित किया इस अवसर पर उदयपुर से वेट लिफ्टिंग के गुरु देव कमलेश जी शर्मा का साफा पहना कर पूरी वेट लिफ्टिंग टीम ने स्वागत किया एवम महिला वर्ग में चित्तौड़ गढ़ की साधना खोई वाल ने सिल्वर मेडल जीत कर पहला खाता खोला ,प्रति योगीता मै 400 खिलाडी भाग ले रहे है एवम नेशनल के लिए खिलाडी नये कृतिमान स्थापित करेगे और इस प्रति योगीता मै कही राष्ट्रय पदक विजेता भाग ले रहे है इस अवसर पर पूर्व विधा यक अशोक नवलखा, नगर अद्यक्ष नितिन चतुरवेदी, गबर जी अहीर, श्याम जी जाट बंशी लाल रायवाल, गोपाल पंचोली, लाल दशोरा, मानक तेली, राजकुमार रजौरा, गिरीश दशोरा, राजेश अस्टोलिया कोषाध्यक्ष सुभाष चौधरी ,कमल माली आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version