Site icon 24 News Update

निम्बाहेड़ा कन्या महाविद्यालय के संचालन के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने जारी किए निर्देश, विधायक कृपलानी ने जताया सीएम, डिप्टी सीएम एवं सांसद का आभार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा निम्बाहेड़ा में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा के पश्चात इसके संचालन के संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने डॉ.भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नोडल महाविद्यालय नियुक्त किया है।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने एक आदेश जारी कर निम्बाहेड़ा कन्या महाविद्यालय के संचालन के लिए निम्बाहेड़ा के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नोडल महाविद्यालय नियुक्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य को कन्या महाविद्यालय के अस्थायी संचालन के लिये जिला प्रशासन से सम्पर्क कर उपयुक्त अस्थाई भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें 7 कमरे उपलब्ध हो।
इसके साथ ही आयुक्त ने नोडल महाविद्यालय को कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए यूजीसी के मानदण्डानुसार उपयुक्त भूमि चिन्हित कर आवंटन प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
इस पर नोडल महाविद्यालय ने कार्यवाही करते हुए कन्या महाविद्यालय के अस्थाई संचालन तथा भूमि आवंटन को लेकर जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ को पत्र लिखकर प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।
निम्बाहेड़ा कन्या महाविद्यालय के इसी सत्र से संचालन आरम्भ करने के निर्देश जारी होने पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version