Advertisements
- तीन श्रेणियों में सम्मान — राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने किया अलंकर
24 News Update उदयपुर. राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए पांच राज्य स्तरीय पुरस्कार अर्जित किए हैं। यह सम्मान महाविद्यालय को तीन अलग-अलग श्रेणियों — सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविकाओं के रूप में प्रदान किए गए हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान द्वारा घोषित पुरस्कारों में डॉ. सुनीता आर्य को “सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी” के रूप में चुना गया है, जबकि इंदिरा कुमारी चौहान, ताहिरा फजल अलीवाला और हिमांशी सिंह राव को “सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका” श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
जयपुर में हुआ भव्य सम्मान समारोह
राज्य स्तरीय यह पुरस्कार 16 अप्रैल को जयपुर स्थित ओटीएस सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किए गए।
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शासन सचिव भानु प्रकाश एटरू तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्त ओमप्रकाश बैरवा ने पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

