Site icon 24 News Update

निजी बैंक का एटीएम काटकर 14 लाख रुपए उड़ाए

Advertisements

साइफन चौराहे के नजदीक सुबह करीब पांच बजे बदमाशों ने की वारदात

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। शहर के व्यस्त मार्ग पर चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और रुपए से भरी ट्रे ले उडे। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि तड़के 4ः39 बजे साइफन चौराहे के नजदीक आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश ट्रे में रखे 14 लाख रुपए उड़ा ले गए। इसकी जानकारी थाने की ओर से लगे नाकाबंदी प्वाइंट पर राह चलते व्यक्ति ने देते हुए बताया कि एटीएम के बाहर भीड़ है। इस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया गया कि चोर अलसबुह एटीएम में घुसे और सबसे पहले उन्होनें कैमरे पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद उन्होंने वारदाता का अंजाम दिया।

Exit mobile version