Site icon 24 News Update

निंबाहेड़ा नगर में बौद्ध भिक्षु बांटे उपासक उपवासीकाओ की चारिका निकली गईनिंबाहेड़ा नगर में बौद्ध भीक्खू भंते उपासक उपासिकाओ कि चारिका डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन कर निकाली गई : भंते अश्वजीत

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा । रविवार को प्रातः 8:00 बजे आनंद गेस्ट हाउस स्टेशन रोड निंबाहेड़ा से भंते अश्वजीत के सानिध्य एवं बिहारी लाल सोलंकी लक्ष्मी सोलंकी की अगुवाई में अखिल राजस्थान बौद्ध भिक्खु संघ राजस्थान , संघ के अध्यक्ष – भन्ते कश्यप आनन्द भन्ते – शील शिरोमणि सचिव – भन्ते डाक्टर सिद्धार्थ वर्धन कोषाध्यक्ष – भन्ते अश्वजीत महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान के उपासक उपासिकाओं की मौजूदगी में पुराने स्टेशन चौराहा से होते हुए सब्जी मंडी चौराहा मोती बाजार चित्तौडीगेट नया बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आजमगढ़ प्रतिमा पर फूल मालाऐ पहनाकर चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन कर बस स्टैंड चौराहा कैची चौराहा चित्तौडी दरवाजा चौराहा रामद्वारा माल गोदाम स्टेशन चौराहा स्टेशन रोड आनंद गेस्ट हाउस तक पैदल शालीनता पूर्वक बौद्ध भिक्षु भंते उपासक उपक्षिकाओं के चरणों में पुष्प वर्षा करते हुए चारिका निकाली गई! आनंद गेस्ट हाउस से सभी सिद्धार्थ वाटिका गादोला सँघदान पुण्य दान महोत्सव मैं पहुंचे!
नगर निंबाहेड़ा में निकाली गई चारिका में नगर निंबाहेड़ा के एवं बाहर के कई प्रबुद्ध महिला पुरुषों ने भंते बौद्ध भिक्षुओके चरणों हाथों में चरणों में पुष्प अर्पित कर पुष्प वर्षा कर नमन कर मंगल शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया!

Exit mobile version