Site icon 24 News Update

नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल द्वारा आयोजित “भव्य नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति” के निमित्त पत्रिका का विधायक कृपलानी ने किया विमोचन

Advertisements

4 जनवरी को प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार एवं नीता नायक देंगे भजनों की प्रस्तुति

कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। नाकोड़ा पार्श्व पुर्णिमा मण्डल निम्बाहेड़ा द्वारा 4 जनवरी 2025 को स्थानीय कृषि उपज मंडी में भव्य पार्श्व भैरव भक्ति का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित्त आमंत्रण पत्रिका का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विमोचन किया गया।
उक्त जानकारी देते आयोजकों ने बताया कि 4 जनवरी 2025 को स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित भव्य भैरव भक्ति के अंतर्गत दोपहर 12.39 बजे होलिथड़ा स्थित पुराने जैन मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा, जो नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंच कर सम्पन्न होगा। ततपश्चात शाम को 7 बजे से भव्य श्री पार्श्व भैरव भक्ति आयोजित होगी, जिसमें बालोतरा से प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार एवं सिरोही से भजन गायिका नीता नायक अपनी मधुर आवाज में भजनों के माध्यम से नाकोड़ा पार्श्व भैरव को रिझाएंगे।
नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के सदस्यों ने प्रथम आमंत्रण पत्रिका मेवानगर में विराजित पार्श्वनाथ नाकोड़ा भैरव दादा के नाम लिखी गई, ततपश्चात पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी से भेंट कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा पत्रिका का विमोचन करवाया।
इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के गजेंद्र नवलखा, महावीर पामेचा, नीलेश मेहता, बलवंत बंब, जिनेन्द्र पितलिया, खुशाल छाजेड, सुनिल संघवी, अभिषेक वडारा, कमलेश वडारा, नितिन सेठिया, आशीष बोडाणा, कमलेश दुग्गड, मनोज मेहता, राहुल भंडारी, जीतू डागा, अभय लोढ़ा, कपिल चौधरी, वैभव अब्भाणी, हर्षद बोड़ाणा, प्रियेश डुंगरवाल, आशीष नागोरी, श्रेयांश पालेचा, अक्षय मारू, पीयूष मोदी, हर्षद छाजेड, अमित लोढ़ा, महावीर चपलोत, दीक्षित जैन, आवेश नाहर, निखिल संचेती आदि सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version