बांसवाड़ा। जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के बरोड़ा गांव से गुजर रही नरवाली वितरिका में बुधवार सुबह करीब 11 बजे नहाने गया 10 साल का बच्चा डूब गया। बच्चे की दिनभर तलाशी की गई लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला। नहर में डूबने के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह नहर में पानी कम होने पर घटना स्थल से करीब एक किमी दूर बालक का शव एक पुल के नीचे मिला। शव पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार 10 वर्षीय बरोड़ा निवासी पीयूष पुत्र मोहन यादव व 12 वर्षीय अजय पुत्र प्रकाश यादव सुबह नहाने के लिए नहर पर चले गए। नहाते समय पीयूष का पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। पीयूष को बचाने अजय नहर में कूद गया मगर पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि पीयूष बहकर आगे चला गया। पीयूष के नहर में डूबने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे ढूंढने की भरसक कोशिश की मगर सफल नहीं हो सके। इसके बाद एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने माही विभाग के एक्सईएन को फोन कर पानी का प्रवाह नहर में कम कराया। सुबह 7.30 बजे तहसीलदार मोहम्मद रमजान, खमेरा थानाधिकारी जीवतराम मीणा, नायब तहसीलदार शिवराम बुनकर मौके पर डटे रहे मगर पीयूष का कोई पता नहीं चला। आखिरकार पानी कम होने के बाद एक किलोमीटर दूर बच्चे की लाश मिली।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.