Site icon 24 News Update

नवीन ग्राम पंचायत ओडवास के गठन की मांग

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिले के ऋषभदेव क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नवीन ग्राम पंचायत ओडवास के गठन की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को जिला कलेक्ट्री पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत मसारो की ओबरी के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव ओडवास और ईडुला के निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि दोनों गांवों को मिलाकर नई ग्राम पंचायत ओडवास का गठन किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों गांव अनुसूचित जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और इनकी आबादी बिखरी हुई है। इसके अलावा, वर्तमान ग्राम पंचायत मसारो की ओबरी से इन गांवों की दूरी अधिक होने के कारण प्रशासनिक और विकास कार्यों में कठिनाइयां आती हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्राम ओडवास की जनसंख्या 1036 और ग्राम ईडुला की जनसंख्या 1146 है। इस प्रकार, दोनों गांवों की कुल जनसंख्या 2182 है, जो एक नई ग्राम पंचायत के गठन के लिए पर्याप्त है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला प्रशासन से मांग की है कि ओडवास और ईडुला गांवों को मिलाकर नवीन ग्राम पंचायत ओडवास का गठन किया जाए ताकि प्रशासनिक सेवाओं और विकास योजनाओं का लाभ सीधे और सुगमता से ग्रामीणों तक पहुंच सके।

Exit mobile version