Site icon 24 News Update

आलूखेड़ा को पंचायत बनाने की मांग

Advertisements

24 news update. उदयपुर। ग्राम पंचायत सवना से अलग होकर नई ग्राम पंचायत आलूखेड़ा के गठन की माँग तेज हो गई है। स्थानीय ग्रामवासियों ने पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को अपनी माँग से अवगत कराया है। ग्राम पंचायत सवना की जनसंख्या वर्ष 2011 में 4740 थी, जो अब बढ़कर लगभग 6000 हो चुकी है। वहीं, प्रस्तावित पंचायत के प्रमुख राजस्व गाँव आलूखेड़ा की जनसंख्या 2011 में 985 थी, जो अब 1250 हो गई है। प्रस्ताव में यह सुझाव दिया गया है कि नई ग्राम पंचायत आलूखेड़ा में इन गाँवों को शामिल किया जाए। इनमें राजस्व गाँव आलूखेड़ा, राजस्व गाँव पेमलाकुई, राजस्व गाँव उमरनाडा, राजस्व गाँव भग्गड, राजस्व गाँव शामिल है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ये गाँव आलूखेड़ा के नजदीक स्थित हैं और वर्तमान पंचायत मुख्यालय तक पहुँचने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। नई पंचायत बनने से प्रशासनिक सेवाओं का विकेंद्रीकरण होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। गाँववासियों ने प्रशासन से अपील की है कि पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि उन्हें सुचारू प्रशासनिक सुविधाएँ प्राप्त हो सकें। उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित पंचायत मुख्यालय तक पहुँचने के लिए डबल पटरी डामरीकृत मार्ग उपलब्ध है और यहाँ सरकारी विद्यालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाएँ भी मौजूद हैं। ग्राम सभा द्वारा पारित इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन तक पहुँचाने के लिए प्रतिनिधिमंडल आज उदयपुर पहुंचा व अधिकारियों से मिला। ज्ञापन देने वालों में अमरचंद, भैरूलालजी, महेंद्रसिंह ठाकुर, प्रेमराज, लालूराम, कालूराम, नारायण, कालूजी, डालूराम, किशन, बाबूलाल, भैरूलालजी आदि शामिल थे।

विषयविवरण
वर्तमान ग्राम पंचायतसवना (जनसंख्या 2025 में: 6000+)
प्रस्तावित नई ग्राम पंचायतआलूखेड़ा
मुख्य कारणबढ़ती जनसंख्या, प्रशासनिक सुगमता, राजनैतिक व्यवस्था
सवना ग्राम पंचायत के राजस्व गांव10 गांव
आसपास की पंचायतेंपाणून्द, सवना, सिंहाड़, मोतीदा
जनसंख्या (जनवरी 2011)पाणून्द: 3613, सवना: 4740, सिंहाड़: 3440, मोतीदा: 4098
जनसंख्या (जनवरी 2025)लगभग 18000 (2% वार्षिक वृद्धि के अनुसार)

प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत में शामिल होने वाले राजस्व गांव

राजस्व गांववर्तमान ग्राम पंचायत से दूरीप्रस्तावित आलूखेड़ा से दूरी
पैमलाकुईपाणून्द से 12 किमीप्रस्तावित आलूखेड़ा से 4 किमी
उमरनाडापाणून्द से 12 किमीप्रस्तावित आलूखेड़ा से 4 किमी
भग्गडपाणून्द से 12 किमीप्रस्तावित आलूखेड़ा से 4 किमी
Exit mobile version