निम्बाहेड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार, या देवी सर्वेभूतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता.. जैसे मधुर गीतों के बीच शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में पूरा शहर डूब गया है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन अंबा माता के मंदिर में माता की भक्ति की डोर से बंधा जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. अम्बा माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त सुबह चार बजे से दर्शन करने पहुंचने लगे। निम्बाहेड़ा की सबसे बड़ी शक्ति पीठ अम्बामाता मंदिर पर घट स्थापना गुरुवार को सुबह 6:35 बजे की गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में आकर्षक लाइटिंग की गई है। अम्बा माता मंदिर में घट स्थापना पंडित राजेश जोशी द्वारा संपन्न कराई गई। नगरपालिका द्वारा पूरे मार्ग में रोशनी की व्यवस्था की गई है। अम्बामाता सेवा समिति के अध्यक्ष चैनसिंह चौहान, सचिव महावीर सेन, और कोषाध्यक्ष अखिलेश राव व्यवस्था में लगे हुए हैं।
पंडालों में पहुंची देवी प्रतिमाएं, ढोल नगाड़े की थाप पर भक्त झूमे
प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र पर्व के मद्देनजर नगर वह ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों में लाया गया। इस अवसर पर समितियों के पदाधिकारी और सदस्य मां दुर्गा के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए। प्रमुख जयकारों में “बोल माई की जय”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, मैया तेरा नाम रहेगा”, “जयकारा शैरा वाली का” और “बोल साचे दरवार की जय” शामिल रहे।
शक्तिपीठों पर घट स्थापना के बाद पांडालों में गूंजी डांडियोंं की खनक
शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों पर नौ दिनों तक दुर्गा पाठ , अखण्ड रामायण पाठ, हवन कीर्तन के कार्यक्रम घट स्थापना के साथ ही शुरू हो गए ।
इन दिनों गरबा डांस सहित भजन संध्या आयोजित होगी इधर सांझ ढलने के साथ ही पांडालों में गरबा की धूम शुरू हो गई। नवरात्र पहले दिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर सहित शक्ति पीठों पर घट स्थापना की गई,शाम से पांडालों में गरबा और डांडिया की खनक पर माता की आराधना में युवा युवतियां महिलाएं थिरकते नजर आए।
पांडालों में इस बार आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। नवरात्र पर्व पर शक्ति पीठों एवं धार्मिक स्थलों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया। घरों में भी घट स्थापना कर अखंड ज्योत जलाई गई। मां में अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने उपवास एवं व्रत धारण शुरू किया।
निम्बाहेड़ा में शुरू हुआ दशहरा मेला आयोजन स्थल पर रंग-रोगन, 800 केवी की दी गई बिजली सप्लाई
दशहरा मेला में भी घट स्थापना नगर पालिका द्वारा 10:15 बजे पंडित अम्बा लाल पाराशर द्वारा की जाएगी। अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि दशहरे मेले में लगभग 800 दुकानें लॉटरी और नीलामी के माध्यम से आवंटित की गई हैं। साथ ही, लगभग 1000 से अधिक पटरी एवं ठेला व्यवसायियों को मेले से रोजगार प्राप्त होगा। मेला आयोजन को लेकर सभी समितियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा दशहरा मेले का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात रामलीला मंच और मीरा रंग मंच पर दीप प्रज्वलित कर श्री रामलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
पश्चात दोनों मंचों पर कार्यक्रम सुचारु रूप से 10 दिन तक चलेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के नामी कलाकारों के साथ स्थानीय बाल प्रतिभाएं भी अपनी प्रस्तुति देंगी। राष्ट्रीय दशहरा मेले की शुरुआत मीरा रंग मंच पर स्थानीय विद्यालयों के बाल कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियों से की गई, जबकि रामलीला मंच पर लोक कलाकार श्री रामलीला का मंचन किया गया।
रामलीला मंच के समीप स्थित रावण दहन स्थल पर दशानन के 72 फिट ऊँचे पुतले को बनाया जाएगा 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन उसे अग्नि देकर भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा।

