Site icon 24 News Update

नवभारत साक्षरता की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय निंबाहेड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सतत् शिक्षा अधिकारी निदेशालय जयपुर राज्य स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के मुख्य आतिथ्य और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निंबाहेड़ा अरविंद कुमार मूंदड़ा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित,जिला अध्यक्ष पूरण मल लोहार . जिला संगठन मंत्री डॉक्टर हीरालाल लुहार प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रवींद्र सिंह सिसोदिया.. कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।ब्लॉक समन्वयक निंबाहेड़ा लीना शर्मा ने बताया कि 39 प्रधानाचार्य/पी ई ई ओ ,यू सी ई ई ओ और 38 साक्षरता प्रभारी ने भाग लिया श्रीमती शर्मा ने साक्षरता कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा नई शिक्षा पद्धति के अनुरूप सभी के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार अध्यापक टीला खेड़ा ने साक्षरता के उद्देश्यों पर चर्चा की श्री हीरा लाल लुहार जिला संगठन मंत्री ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला और सतत शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पुष्करणा ने सभी के मनोबल को बढ़ाते हुए एक एक ग्राम पंचायत के लक्ष्य और उपलब्धि की चर्चा की सभी उपस्थित प्रभारी महोदय ने एक सप्ताह में लक्ष्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जी ने बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की । अंत में सभी का आभार व्यक्त किया मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के कार्मिकों ने सहयोग दिया। जिला अध्यक्ष पूरणमल लोहार ने 17 -18 जनवरी को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने का सभी पीईईओ एवं शिक्षकों से आग्रह किया। उक्त अवसर कार्यालय के बी. सी. पाण्डेय जी , प्रदीप कुमार शर्मा,राजू लाल ,सतीश वैष्णव, ममता कुमावत और उपशाखा के अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ मंत्री निर्भयराम धाकड़ कौषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कुम्हार तथा प्रदेश प्रतिनिधि मदनलाल जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साक्षरता समन्वयक लीना शर्मा ने किया।

Exit mobile version