Site icon 24 News Update

नवजात को कुत्तों ने नोच कर खा लिए हाथ-पैर, सिर व धड़ का पास्टमार्टम कर दफनाया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट बांसवाड़ा। तलवाड़ा कस्बे के खटवाडा मोहल्ले में नवजात का मिला जिसे देख लोग हैरान रह गए। लोगों ने तत्काल सूचना तलवाड़ा चौकी और सदर थाना पुलिस थाने को दी। मौके पर आए सरपंच रमेश डिंडोर ने बताया कि सुबह 7.30 बजे शव देखा गया। बताया गया कि दो कुत्ते नवजात के शव को लेकर आए व मोहल्ले में नोच रहे थे। वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे जिन्होंने देखा तो दंग रह गए और परिजनों को बताया।घर के लोग दौडे चले आए तो देखा कि कुत्तों के मुंह में बच्चा था। कुत्तों ने तब तक बच्चे के दोनों तथा हाथ पैर खा लिया था। उसका धड़ और सिर ही दिखाई दे रहा था। बाद में कुत्तों को भगाया व पुलिस को बुलाकर तलवाड़ा सीएचसी के ले गए। वहां से बांसवाड़ा में पोस्टमार्टम करवाया और शव दफना दिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी। कुत्तों ने इस कदर नोच डाला था कि यह पता नहीं चल पाया कि नवजात बच्ची थी या बच्चा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version