Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। चुनावी महासमर में वोटिंग के दौरान हम आपको पल-पल की जानकारी दे रहे हैं। उसी क्रम में 24 न्यूज अपडेट ने विजिट किया सेक्टर 14 नवजीवन स्कूल मतदान केंद्र को तो पाया कि इस शुरूआती रूझान दिखना शुरू हो गए हैं। भाजपा के टेंट में हरियाली है, खूब पूछ परख हो रही है तो ठीक सामने लगे कांग्रेस के पार्टी तंबू में कोई बैठने वाला तक नहीं है। यहां अब भी पर्ची के लिए मतदाताओं का इंतजार हो रहा है। हालांकि दिन ढलने के साथ ही सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाता भी घरों से निकल कर वोट डालने जरूर आएंगे मगर सुबह के गोल्डन आवर्स में ही यह नजारा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

