24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान सीता देवी को निलंबित करने के मामले में अब राजनीतिक आंच तेज हो गई है। शनिवार को कोटड़ी बंद रहा, धरने प्रदर्शन के बाद आज सुबह जहाजपुर के बाजार आधे दिन के लिए बंद रखने का आह्वान किया गया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए बाराह देवरा मन्दिर से विरोध यात्रा निकाली गई। उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद पुतला फूंका गया। उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर की मां सीता देवी गुर्जर जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान है. राज्य सरकार ने उन्हें विभागीय जांच के बाद निलंबित करने के आदेश दिए. उनके निलंबन के विरोध में जिले के जहाजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग यह प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। राज्य सरकार ने जहाजपुर की प्रधान सीता देवी गुर्जर को नियमित बेठकें आयोजित नहीं करने सहित अन्य मामलों को लेकर पद से निलंबित किया है। बंद का सुबह से ही व्यापक असर नजर आया । आमजन बंद के चलते चाय पानी को भी तरस गया। प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि राज्य सरकार के इस आदेश के खिलाफ शाहपुरा जिला मुख्यालय और जयपुर तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
धीरज गुर्जर की माताश्री प्रधान सीता देवी के निलंबन के विरोध में जहाजपुर कस्बा बंद

Advertisements
