कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. धाकड़ समाज विकास समिति के नीमच, प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिलों के सदस्यों की वार्षिक बैठक छोटी सादड़ी के श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर पर रविवार को राधेश्याम धाकड़ (मेसी शोरूम निंबाहेड़ा) की अध्यक्षता एवं छोटी सादड़ी के आबकारी अधिकारी सुरेश चंद्र बंबोरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की हुईं ।
बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष मोहनलाल बरवाड़ा ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
समिति सचिव राधेश्याम धाकड़ स्वरूपगंज के अनुसार बैठक में सर्वसम्मति प्रतापगढ़ ,नीमच एवं चित्तौड़गढ़ जिलों से एक सो नए सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया।
समिति के पारित प्रस्ताव के अनुसार
समिति द्वारा समिति सदस्यों को कम ब्याज पर ₹500000 रूपये का ऋण देकर सहायता करेगी। बैठक में तीन जिलों के 30 स्थान से करीब 150 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समिति अध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, मदनलाल, लक्ष्मी लाल, दिनेश, समरथ, मेघराज, राजमल, राहुल, ओमप्रकाश धाकड़ स्वरूपगंज,एडवोकेट धनराज धाकड़ मानपुरा, शौकीन धाकड़ जावद, रामेश्वर लाल धाकड़, बंसीलाल, पारस प्रतापपुरा, शांतिलाल धाकड़ कारुड़ा, रामनिवास बरवाड़ा, जगदीश, संतोष भगवानपुरा , छगनलाल चांदोली, राम नारायण धामनिया, तुलसीराम नीमच, सागरमल सरवानिया, मुकेश धाकड़, सीमा बंबोरिया, निंबाहेड़ा, कैलाश धाकड़ पीथलवाड़ी, शिवनारायण धाकड़ राजपुरा, आदि उपस्थित थे।
बैठक के बाद समूह भोज का भी आयोजन किया गया।

