24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर में 35,633 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपना बिजली का कनेक्शन स्थाई रूप से कटवा लिया है। इनमें से अधिकांश उपभोक्ता ऐसे हंै जिन्हें जानकारी के अभाव में अपनी धरोहर राशि वापस नहीं मिली है। कइयों ने प्रयास भी किया लेकिन एवीवीएनएल ने मूल रसीद के अभाव में ये राशि लौटाने से मना कर दिया। एवीवीएनएल उदयपुर के सभी उपखंड कार्यालयांे में कुल धरोहर राशि के आँकड़े चोंकाने वाले हैं। ये राशि लाखों में नहीं बल्कि करोड़ांे में है और एवीवीएनएल द्वारा आरटीआई में दी गई सूचना के अनुसार ये कुल राशि 63,25,85,141 रुपये है। एवीवीएनएल इतनी बड़ी राशि का ब्याज खा रहा है और डकार तक नहीं ले रहा है। अफसरों की मिलीभगत और नेताओं की बेरूखी के चलते यह खेल चल रहा है। वरना जनता जागरूक हो तो यह पैसा ब्याज सहित वापस करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि जब कोई उपभोक्ता अपना विधूत कनेक्शन कटवा लेता है तो उसे उसकी धरोहर राशि वापस लौटाना एवीवीएनएल की जिम्मेदारी है लेकिन एवीवीएनएल नहीं चाहता कि उपभोक्ताओं को उसकी राशि पुनः लौटाई जाए क्योंकि यदि ऐसा होता तो एवीवीएनएल के पास इतनी बड़ी राशि जमा नही होती उदाहरण के रूप में एवीवीएनएल के गुलाबबाग पॉवर हॉउस के पास 87 लाख रुपए जमा है, हिरणमगरी पॉवर हाउस के पास 33,94,061 रुपये जमा है, ऐसे ही अशोकनगर स्थित पॉवर हॉउस के पास 94.25 लाख की राशि है जो उन उपभोक्ताओं को पुनः लौटाई जानी थी जिन्होंने स्थाई रूप से अपने कनेक्शन कटवा लिए है।
डिजिटल युग मे जब हर व्यक्ति गैस सिलेंडर अपने मोबाइल से बुकिंग करवाता है, पानी बिजली के बिल भी यू पी आई के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाता है।ऐसे हर उपभोक्ता का मोबाईल नम्बर आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
कई वर्षों तक बिजली का बिल भरने वाला उपभोक्ता एवीवीएनएल के लिये कोई अनजान व्यक्ति नही होता, ऐसा भी नही है कि एवीवीएनए को उपभोक्ता की धरोहर राशि की जानकारी न हो लेकिन फिर भी एवीवीएनएल इस धरोहर राशि को नही वापस नही लौटा कुंडली मारकर बैठा है और उस धरोहर राशि पर ब्याज अलग कमा रहा है, यदि एवीवीएनएल की अब तक नियत साफ होती तो कनेक्शन काटे जाने के बाद धरोहर राशि उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाती।
न्यूज 24 अपडेट्स में हुए खुलासों के बाद ए वी वी एन एल अब बैकफुट पर आ गया है और जिन उपभोक्ताओं की मूल रसीद गुम हो चुकी है उनकी धरोहर राशि को लोटाने के लिये 50 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र की मांग कर रहा है। उदयपुर के जिन भी उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाये जाने के बाद धरोहर राशि बकाया है अब वे एवीवीएनएल से अपनी राशि शपथ पत्र प्रस्तुत कर वापस पा सकते हैं।
धरोहर राशि लौटाने की पहल खुद क्यों नहीं कर रहा एवीवीएनएल, मूल रसीद मांगकर लोगों को दे रहा चक्कर, 24 न्यूज अपडेट में खबर छपने के बाद 50 रूपए के स्टाम्प पर लौटाने को हुआ राजी,,,जागो ग्राहक-जागो

Advertisements
