24 न्यूज अपडेट. बेगूं। बेगूं शहर में चोरी की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर सवालिया निशान लगा दिए। मंगलवार तड़के हुई, तीन बदमाशों ने बाइक से आकर दो दुकानों को निशाना बनाया और करीब 6 लाख रुपए की चोरी की। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। तड़के सुबह 4 से 4ः30 बजे के बीच तीन बदमाशों ने बाइक से आकर पहले कपड़े की दुकान और फिर खाद-बीज की दुकान में चोरी की। बदमाशों ने लोहे के शटर को सरिया लगाकर ऊपर उठाया और अंदर घुसकर चोरी की।
पहली दुकान (राजन वस्त्रालय)ः मुख्य बाजार में स्थित लक्ष्मीनाथ सेठ मंदिर के पास राजन वस्त्रालय से बदमाशों ने 2 लाख रुपए की नकदी चोरी की। दुकान मालिक राजकुमार छीपा को वारदात की जानकारी तब मिली, जब सुबह साढ़े चार बजे एक परिचित ने दुकान का शटर ऊंचा देखकर फोन किया।
दूसरी दुकान (गट्यानी खाद-बीज)ः पुराने बस स्टैंड पर स्थित गट्यानी खाद-बीज की दुकान से बदमाशों ने 4 लाख रुपए की नकदी चोरी की। दुकान मालिक महेश गट्यानी ने बताया कि बदमाशों ने दुकान में रखे सामान और फसलों की दवाओं को भी खंगाला। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में तीन बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आते और वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। बदमाशों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.