शिविर में 179 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
उदयपुर, मंगलवार 11 फरवरी
राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।चिकित्सालय अधीक्षक डॉ निवेदिता पटनायक ने बताया कि शिविर में ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच व मौसमी बीमारियों आदि हेतु निशुल्क होम्योपैथिक औषधि वितरण विशाल स्तर पर किया गया। शिविर में 179 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि होम्योपैथिक दवाएं, कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैं जिसमें अस्थमा जैसी शारीरिक बीमारिया और अवसाद जैसी मानसिक बीमारियों के इलाज शामिल हैं ।
उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक दवाएं, शरीर की प्राकृतिक उपचार शक्तियों को बढ़ाने में मदद करती हैं.
होम्योपैथिक दवाएं, ठंडी और सूखी जगह पर रखना,बच्चों की पहुंच से दूर रखना, आदि का विशेष ध्यान देना हम सभी का उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ पावेल भारद्वाज, डॉ आशुतोष, डॉ सुमित्रा,श्री मनोज रायल, श्रीमती गंगा माली व पी.जी.व इंटर्न छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवाएं दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.