उदयपुर। हाल ही में उदयपुर में एक स्कूल में हुई चाकूवार की घटना में छात्र देवराज को चाकू लगा था बाद में उसकी मृत्यु हो गई थी। जब देवराज को चाकू मारा गया तब मौके पर ही कक्षा के सहपाठी उस्मान व उसके मित्र विवेक सालवी पहुंचे। उस्मान ने अपना शर्ट खोलकर देवराज के चाकू लगे स्थान पर बांधा और दोनों दोस्तों ने तत्परता दिखाते हुए देवराज को स्कूटी पर हॉस्पिटल पहुँचाया था। आज गोसिया इन्तज़ामिया सोसाइटी ने उस्मान को माला व साफ़ा बांध कर उस्मान की हौसला आफज़ाई की। सोसाइटी के सेक्रेट्री मुस्तफ़ा शेख ने कहा कि जुर्म करने वालों का कोई भी समर्थन नहीं करता है जिसने चाकूबाज़ी की उसे सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन जो बच्चे मदद करते हैं या जुर्म से उनका कोई सरोकार नहीं होता है उनकी हौसला आफज़ाई भी ज़रूरी है। इस घटना में उस्मान और विवेक ने भी इस उम्र में एक मिसाल क़ायम की है। इन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित कर एक संदेश स्कूली छात्रों को देने की ज़रूरत है। इस अवसर पर सोसाइटी के सदर फिऱोज़ ख़ान, शराफ़त हुसैन , इमरान हुसैन, कलीम मंसूरी और अन्य सैंकड़ो समाज के लोग उपस्थित थे।
देवराज को हॉस्पिटल लेजाने वाले उस्मान का गोसिया इन्तज़ामिया सोसाइटी ने किया सम्मान

Advertisements
