24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आज उप मुंख्यमंत्री दिया कुमारी स्कूल में चाकूवार में मारे गए देवराज के घर पहुंची और उसके परिजनों को 8 लाख की सरकारी सहायता का चेक सौंपा। आपको बता दें कि इससे पहल देवराज के परिजनों को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की मौजूदगी में 9 लाख 12 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई थी। आपको बता दें कि देवराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित कमेटी जब देवराज के घर पर मिलने आई थी तब उसने देवराज के परिवार को 1 करोड की राशि देने की मांग की थी। यह भी मांग उठी थी कि राशि आखिर एकमुश्त क्यों नहीं दी जा रही है। उन्होंने भामाशाहों के माध्यम से दिलवाई जा रही राशि पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि जब कन्हैयालाल हत्याकांड में राशि 1 करोड़ रूपए दिए गए तो देवराज के परिजनों को भी यही राशि मिलनी चाहिए। इसके अलावा एक परिजन को सरकारी नौकरी की भी बात कही थी। आज सीएम जब खेरादीवाड़ा स्थित स्व देवराज मोची के घर पहुंचीं ता देवराज की मां फूट फूट कर रो पड़ी। वह चेक लेने से भी मना करती नजर आई। आखिरकार उसके पिता को चेक सौंपा गया। उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत छात्र के परिवारजन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा नेता प्रमोद सामर, रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, गजपालसिंह, पार्षद शिल्पा पामेचा आदि मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.