उदयपुर। सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में सनातन के पक्ष में शत प्रतिशत वोट करने के संकल्प के बड़े चर्चे हैं। इस कार्यक्रम में हिरणमगरी से कांग्रेस विचारधारा वाले मुरली राजानी की मौजूदगी भी चर्चा में रही। दरअसल राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का शक्तिनगर स्थित सनातन मन्दिर में सम्पूर्ण सिन्धी समाज के भाजपा पुरुषार्थी प्रकोष्ट की ओर से स्वागत् व सम्मान किया गया। समाज की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि समाज के प्रमुख विजय आहुजा ने कहा कि बैठक में उपस्थित सैंकडों समाज जनों के बीच विधायक ताराचन्द जैन, भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली व समाज के प्रमुख प्रताप राय चुग ने देशों के बंटवारे के समय समाज पर आई मुसीबंतों और परेशानिंयों का जिक्र किया। सिंधी समाज को अपना सब कुछ सिंध प्रदेश में छोड़ कर देश के अलग-अलग राज्यों में शरण लेनी पडी़। इसकी पुनरावृति न हो समाज भविष्य सुरक्षित रहे इसलिए सनातन के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करनें का संकल्प लिया गया। संचालन प्रकोष्ठ के महामंत्री मुकेश खिलवानी एंव मंण्डल अध्यक्ष विजय आहुजा किया। प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीश चावला नें धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में प्रकोष्ठ में पदाधिकारी एंव प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य व समाजजन उपस्थिति रहे। इधर, मुरली राजानी ने बताया कि सिंधी समाज का कार्यक्रम था, इसमें राजनीति जैसी कोई बात नहीं है। मैं वहां देवनानीजी का स्वागत करने गया था। मैंने कोई भाषण नहीं दिया। कार्यक्रम चाहे भाजपा पुरूषार्थी प्रकोष्ठ का हो मगर सम्मान समाज की ओर से था। कुछ और कांग्रेस विचारधारा के लोग मौजूद थे
देवनानी की मौजूदगी में सनातन के पक्ष में वोट देने का संकल्प

Advertisements
