24 News Update उदयपुर | उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में सवार गुजरात के मेहसाणा जिले के तीन युवक समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, टक्कर की चपेट में आए एक बाइक सवार युवक को चोटें आई हैं, जिसे हाईवे एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया।
हादसा गोगुंदा क्षेत्र में बायण माता मंदिर के सामने कट पर हुआ, जहां एक अनियंत्रित कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार के दरवाजे लॉक नहीं हुए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों ने बचाया सामान, पर नहीं बच सकी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार युवकों का काफी सामान भी था। कार से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए जलती कार से सामान बाहर निकाला, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल गई।
स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही आसपास से पानी के टैंकर मंगवाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। बावजूद इसके कार पूरी तरह खाक हो गई।
बाइक सवार घायल, हाईवे पर लगी भीड़
हादसे में घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस और हाईवे पैट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करवाया।
यात्रियों की किस्मत ने दी साथ
कार में सवार तीनों युवक गुजरात से उदयपुर घूमने आ रहे थे। हादसे के समय उनकी सतर्कता और समय पर बाहर निकल पाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
डिवाइडर से टकराई कार में लगी भीषण आग: गुजरात से उदयपुर आ रहे थे युवक, बाल-बाल बचे; बाइक सवार घायल

Advertisements
