Site icon 24 News Update

दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख रुपये के कपड़े चोरी की वारदात का 6 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ़्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। दिनांक 07.07.2025 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि थाना सायरा क्षेत्र के ग्राम बरवाड़ा में एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। इस सूचना पर थाने से सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पीड़ित अशोक गवारिया पुत्र मन्नाजी गवारिया (उम्र 58 वर्ष, निवासी बरवाड़ा) ने रिपोर्ट दी कि उनकी पद्मनाथ वस्त्र भंडार नामक कपड़े की दुकान में रात्रि में दो अज्ञात व्यक्ति शटर तोड़कर घुसे और करीब 10 लाख रुपये मूल्य के कपड़े — जिनमें 200 राजपूती सूट, 800 सूती साड़ियां, 250 कसीदा ओढ़नियां, ब्लाउज फीस के 1-2 बंडल और 25 लहंगे के रोल शामिल थे — चुरा कर ईको कार RJ-27-CJ-2820 में भरकर फरार हो गए। प्रकरण संख्या 177/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

शीघ्र कार्रवाई और नाकाबंदी

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं श्रीमान वृत्ताधिकारी सूरवीर सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। घटना में प्रयुक्त ईको कार की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, उदयपुर को दी गई तथा नाकाबंदी करवाई गई।

थाना गोगुंदा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध कार को पकड़ लिया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चोरी किया गया सारा माल बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपीगण :

  1. मोहन सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत (उम्र 56 वर्ष), निवासी समीचा, थाना केलवाड़ा, जिला राजसमंद
  2. मनोहर सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत (उम्र 26 वर्ष), निवासी समीचा, थाना केलवाड़ा, जिला राजसमंद

दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर कार और चोरी का माल ज़ब्त किया गया। उनसे पूछताछ जारी है।

गठित पुलिस टीम :

पुलिस की तत्परता और समन्वय से 6 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को दबोच लिया गया।

Exit mobile version