24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। दीपावली मनाने अपने घर जा रहे युवक से पुलिसकर्मी बनकर बदमाश ने 14 हजार रुपए ठग लिए। रेती स्टैंड के पास ठगी की यह वारदात हुई। यह मजदूर अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर दीपावली मनाने अपने घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाश आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। उसने चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसको चेक किया और कहा कि रुपए कहां पर ले जा रहे हो। डर के मारे मजदूर ने 14 हजार रुपए निकालकर बदमाशों को गिनने के लिए दे दिए। इस बीच बदमाश ने मौका पाकर एक लिफाफे में रुपए डालने का झांसा दिया। उसके बाद लिफाफे में रुपए की जगह अखबार के टुकड़े रख दिए और उसको देकर चले गए। जब मजदूर ने वापस लिफाफा देखा तो होंश उड़ गए व रोने लग गया। बस स्टैंड चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि फलोज मसानिया फला निवासी सुरेश (35) पुत्र जवाहर परमार के साथ ठगी हुई वह गुजरात में मजदूरी करता है। वह अहमदाबाद से घर लौट रहा था। नया बस स्टैंड के पास जीप से उतरा और रेती स्टैंड पर घर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इस बीच बाइक पर युवक आया। उसने हेलमेट पहन रखा था। उसने कहा कि मैं पुलिसकर्मी हूं। उसने सीधा मजूदर पर चोरी का इलजाम लगा दिया। मजदूर सुरेश ने उससे कहा कि वह चोर नहीं है। बदमाश ने जेब से रुपए खींच लिए व पूछताछ की। बदमाश ने रुपए एक लिफाफे में डालने का ढोंग किया। वापस मजदूर को थमा दिया। जाते-जाते मजदूर कहा गया कि खरीदारी कर लेना। मजदूर ने लिफाफा खोला तो उसमें अखबार के टुकड़े निकले।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.