मिशन सक्षम सखी, स्वच्छता अभियान, मिशन सहभागिता, दिव्यांग सारथी, मंगला पशु बीमा, वय वंदना सहित कई मुद्दों पर कलक्टर ने दिए निर्देश
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बैठक लेकर की विभिन्न योजनाओं, नवाचारों, कार्यक्रमों की समीक्षा

राजसमंद, 3 फरवरी। जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने सोमवार को विभिन्न विभागों की बैठक लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों, कार्यक्रमों, अभियानों आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे।
कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह से विशेष योग्यजन स्वरोजार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की। उप निदेशक ने बताया कि सुखद दाम्पत्य योजना में 27 जोड़ों को लाभान्वित किया गया है और वर्तमान में कोई आवेदन लंबित नहीं है।
विशेष योग्यजन को स्कूटी वितरण में वाहन पंजीयन में परिवहन कार्यालय से विभाग को सकारात्मक सहयोग प्राप्त नहीं होने पर कलक्टर ने उदयपुर आरटीओ से बात कर दो दिवस में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ऐसे ही हियरिंग ऐड, अनुजा निगम, ट्राई साइकिल वितरण पर चर्चा की।
जिला प्रशासन के अभियान ‘दिव्यांग सारथी’ के तहत इसी माह एक समारोह आयोजित कर दिव्यांगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही समारोह में दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए ई मित्र, विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सफल आयोजन की बात कही।
जिला परिषद एसईओ और राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने मिशन सक्षम सखी के द्वितीय संस्करण के तहत मार्च के प्रथम सप्ताह में भव्य क्रेडिट कैंप तथा ट्रेड फेयर आयोजित कर अधिकाधिक एसएचजी को लोन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए और अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की। साथ ही जुट बैग, थैलियों, मिट्टी के गमलों, पेन स्टैंड आदि की बिक्री को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा मिशन कुटुंब कवच के तहत पेंडिंग पॉलिसी जारी करवाने की बात कही।
सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की समीक्षा की जिस पर डॉ बिंदल ने बताया कि वय वंदना योजना में जिला राज्य में 9 वीं रैंक पर है, ऐसे में कलक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त पात्र बुजुर्गों का पंजीयन योजना में कराने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सीएमएचओ से 9 फरवरी, रविवार को आयोजित हो रहे माय हॉस्पिटल, क्लीन अस्पताल अभियान के तहत जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालय में प्रभावी रूप से स्वच्छता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए।
सीडीईओ मुकुट बिहारी शर्मा से अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए लापरवाह संस्थाओं पर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। शाला स्वास्थ्य अभियान को लेकर शर्मा ने बताया कि जिलेभर में उपचार हेतु चयनित 71 बच्चों में से 45 को विशेषज्ञों के पास उदयपुर भेजा जा रहा है। कलक्टर ने कहा कि सभी बच्चों का देखरेख में समुचित उपचार हो और कोई कोताही न रहे। कलक्टर ने सीडीईओ को आसोटिया स्थित राजकीय विद्यालय में शौचालय खराब होने की शिकायत बताते हुए सुधारने के निर्देश दिए।
सहकारिता विभाग से पीएम किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीसटेक) के तहत आयोजित होने जा रहे शिविरों की तैयारी पर चर्चा की। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह ने बताया कि मंगला पशु बीमा योजना में जिला 9 वें स्थान पर है। कलक्टर ने लक्ष्य शत प्रतिशत अर्जित करते हुए पात्र पशुपालकों को योजना में जोड़ने के निर्देश दिए।
नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने स्वच्छता संबंधी गतिविधियां, कचरा संग्रहण वाहनों के औचक निरीक्षण, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, झाड़ियाँ हटाने, डस्ट बिन वितरण, नौ चौकी और इरिगेशन पाल की सफाई, विभिन्न कॉलोनियों में पार्कों के जीर्णोद्धार, प्ले एरिया, लिगसी वेस्ट हटाने आदि को लेकर की जा रही गतिविधि से अवगत कराया।
राजसमंद दिवस पर क्यों न हो भव्य कार्यक्रम:
जिला कलक्टर असावा ने कहा कि 10 अप्रैल को राजसमंद दिवस पर क्यों न कोई भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हो। इस पर उन्होंने नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय को अभी से ही कार्यक्रमों की प्लानिंग तैयार कर आगामी दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि जिला मुख्यालय पर इस विशिष्ट दिवस पर एक शानदार कार्यक्रम की शुरुआत हो सके जिसमें न सिर्फ यहाँ की विरासत, लोक कला और संस्कृति की झलक दिखे, बल्कि कलाकारों को भी मंच मिले।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.