24 न्यूज अपडेट सलूंबर । जिले के सराड़ा क्षेत्र के केजड तालाब में अवैध मत्स्याखेट को लेकर सालो से कार्रवाई नहीं होने से लगातार काम जारी है। यहां हो रहे लगातार मत्स्याखेट यह साबित हो रहा है कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन ने केवल रोकथाम के लिए बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली है । गौरतलब है कि तालाब में अवैध मत्स्याखेट को रोकने के लिए प्रशासन ने निर्देश भी दे रखे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद है जिसकी वजह से यहां लगातार मत्स्याखेट हो रहा है।मछलियों को पकडऩे के लिए शिकारी जाल बिछाकर उसमें नारियल, थर्माकोल व रस्सियां बांध देते हैं और मौके से हटकर दूर बैठ जाते हैं। ताकि कोई जान नहीं पाए कि जाल किसने लगाया है। एक तय समय बाद इधर-उधर देखकर ये जाल समेटकर इसमें फंसी मछलियां निकाल लेते हैं और पुन: जाल बिछाकर हट जाते हैं। इसबीच अगर कोई निगरानी रखने वाला व्यक्ति आ भी जाता है तो ज्यादा से ज्यादा शिकारियों का जाल जप्त होने का नुकसान होता है। उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। वही ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन निर्देश देकर इन पर कार्रवाई करवाए।
दिन ढलते ही केजड तालाब में बिछ जाता है अवैध मत्स्याखेट का जाल, कौन करें इन पर कार्रवाई

Advertisements
