24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के नाहरपुरा गांव में सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुखलाल उर्फ हुका (25) पुत्र शंकर डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण शराब पीने के दौरान हुए विवाद को बताया गया है। घटना उस समय हुई जब मृतक मोगा डामोर अपने गांव के पास एक खेत में शराब पी रहा था। उसके साथ आरोपी सुखलाल भी मौजूद था। शराब पीने के दौरान सुखलाल ने मोगा की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की, जिसे मोगा ने रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर सुखलाल ने पास में पड़ी नीम की लकड़ी उठाकर मोगा के सिर और शरीर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। आरोपी सुखलाल ने अपने परिचित खुशपाल डामोर से कहा कि वह मोगा को अस्पताल पहुंचाए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घबराकर खुशपाल और टेम्पो चालक ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मृतक की साइकिल चांदरवाड़ा पेट्रोल पंप के पास छोड़ दी ताकि हत्या को छुपाया जा सके। पुलिस ने मुखबिर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले की गहन जांच की। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ जारी है, वहीं अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस मामले की जांच थानाधिकारी कपिल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल कमलेश, यशवंत और जितेंद्र पाटीदार की टीम ने की।
दारू पीते समय जेब से निकाल लिया पैसा तो कर दी हत्या

Advertisements
