मतगणना कल शाम 8 बजे शुरू हुइ जो अगले दिन अल सुबह साढ़े चार बजे सम्पन्न हुई
24 न्यूज़ अपडेट. उदयपुर 2 दिसंबर 2024। सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर के 15वे आम चुनाव 1 दिसंबर 2024 को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में सम्पन्न करवाए गए। जिनमे चुनाव के ज़रिये 21 सदस्यों का चुनाव किया गया।
चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात् कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 27 उम्मीदवारों मे से 21 सदस्यों का चयन चुनाव द्वारा किया गया । लगभग 3500 मतदाता 21 उम्मीदवारों का चुनाव किया। चुनाव का समय रविवार 1 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया। मतदान के बाद मतगणना उसी दिन शाम को जमाअत खाना में शुरू की गई जिसमे नतीजे 2 दिसंबर अल सुबह 5 घोषित किये गए।
इन सदस्यों का चुनाव हुआ
27 उम्मीदवारों में से अदनान मशरकी, अनीस हीतावाला, अबरार कत्थावाला, अली असगर खिलौना वाला, आरिफ बाटलीवाला, इ$कबाल हुसैन रस्सावाला, ज़ाकिर हुसैन हबीब, नाज़नीन मंडी वाला, $िफरोज़ नाथ, $िफरोज़ पीपावाला, $िफरोज़ लोहा वाला, माजिदा ओकासा वाला , मोइज़ ज़री वाला, रियाज़ हुसैन खारागुरा वाला, शब्बर हुसैन $कुतुब अली वाला, शेरे बानू खाखड़ वाला, सर$फराज़ गुमानी वाला, सर$फराज़ मुहिब, सर$फराज़ राजसनगर वाला , हमीदा कलकत्ता वाला और हुसैनी मोहीवाला चुने गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की 1246 लोगो ने मतदान किया, जिसमे 1200 मत वैध पाए गये। सर्वाधिक मत $िफरोज़ नाथ 1067 वोट मिले।
चुनाव कमिटी के प्रवक्ता अनीस मिंयाजी ने बताया की निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु मतदान एवं मतगणना का सम्पूर्ण कार्य चुनाव प्रक्रिया में दक्ष सरकारी कर्मचारियों के गठित दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एस पंवार और उनकी टीम के नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
चुनाव कमिटी के प्रवक्ता अनीस मिंयाजी ने बताया की मतदान के ज़रिये चुने गए 21 सदस्य अब 11 सदस्यों को मनोनीत करेंगे। इसके पश्चात् सभी 32 सदस्य मिलकर आगामी तेन वर्षो के लिए अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष , 1 सचिव, 2 सह सचिव,1 कोषाध्यक्ष, 1 अकाउंटेंट और 3 कार्यकृरिणी की कोर टीम बनाए जाएंगे।
दाऊदी बोहरा जमाअत के चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि चुनाव हेतु जमाअत खाना में मतदताओं की सहूलियत के लुए चार बूथ बनाये गए थे। मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं के साथ ही बुज़ुर्गो और पहली वार वोट डालने आये युवाओ ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया मतदान प्रतिशत 35.23त्न रहा। मतदान के कम प्रतिशत को लेकर उन्होंने कहा की समुदाय के अधिकांश परिवार कुवैत, दुबई, कनाडा, यूएसए और भारत के मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, बैंगलोर, पुणे जैसे शहरों में नौकरी पेशा हेतु निवासरत है ऐसे में उदयपुर निवासियों ने ही अपने मतदान का उपयोग किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.