Site icon 24 News Update

दाऊदी बोहरा जमाअत की कार्यकारिणी घोषित इक़बाल हुसैन रस्सावाला अध्यक्ष जबकि फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला बने सचिव

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर । दाऊदी बोहरा जमाअत के दिनांक 1 दिसंबर को सम्पन्न हुए चुनावो के बाद चुने हुए सदस्यों ने अपनी नयी कार्यकारिणी घोषित की। जिसमे इक़बाल हुसैन रस्सावाला को अध्यक्ष जबकि फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला को सचिव चुना गया। वहीँ उपाध्यक्ष पद पर अबरार अहमद कत्थावाला और रियाज़ अली टीनवाला को चुना गया। सह सचिव पद पर फ़िरोज़ नाथ और शब्बर हुसैन क़ुतुबअली को चुना गया जबकि अकाउंटेंट पद पर सरफ़राज़ हुसैन गुमानी वाला और कोषाध्यक्ष पद पर अली असग़र खिलौना वाला को चुना गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के एग्जीक्यूटिव सदस्यों के रूप में इस्माइल अली दुर्गा, फ़िरोज़ अली पीपा वाला और शेहरे बानू खाखड़ वाला को चुना गया। चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया की 1 दिसंबर को सम्पन्न हुए चुनावो में निर्वाचित 21 सदस्यों ने 12 दिसंबर 2024 को 11 सदस्यों को मनोनीत किया जिसमे फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला, शब्बीर हुसैन शेख, अली मज़हर रस्सावाला, मोहम्मद हुसैन सबील वाला, हातिम अली दिल्ली वाला, अनवर अली टीनवाला, हमीदा ज़रीवाला, इस्माइल अली दुर्गा, अख़लाक़ अहमद टीडीवाला, अशफ़ाक़ हुसैन के आर और हुसैनी ब्यावर वाला शामिल है। चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने आगे बताया की नयी कार्यकारिणी का शपथ समारोह अगले कुछ दिनों में आयोजित होगा। जिसमे सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

Exit mobile version