Site icon 24 News Update

दाउदी बोहरा समाज में छाया ईद का उल्लास, विशेष नमाज अता कर सबकी खुशहाली की कामना

Advertisements

उदयपुर। दाऊदी बोहरा समाज की ओर से 30 रोजे मुकम्मल होने के बाद आज देशभर मे ईद उल फितर याने कि मीठी ईद मनाई जा रही है। सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गई। दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया कि आज सुबह उदयपुर मे रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुला, खानपुरा और खांजीपीर में ईद उल फितर की नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन और शांति की दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद लोगां ने एक दूसरे से गले लगा कर बधाइयां दीं और सेवइयों से मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर समुदाय में ईद को लेकर खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version