24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. विज्ञान समिति अशोक नगर परिसर उदयपुर को सौर विधुत समृद्ध करने हेतु प्रोफेसर उत्तम चंद जैन से भेंट स्वरुप चार लाख रुपये प्राप्त कर दस किलोवाट का सौर विधुत संयंत्र स्थापित किया गया है ।
विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि गत दिनों आयोजित समारोह मे राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया , विज्ञान समिति कुल प्रमुख डा के एल कोठारी , अध्यक्ष डा. के पी तलेसरा एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रो. यू सी जैन का शाल उपरणा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन मे डा. के.एल. कोठारी ने प्रो जैन की इस अनुपम भेंट पर साधुवाद देते हुए बताया कि इस संयंत्र की स्थापना से परिसर का विधुत खर्च शून्य हो जायेगा । अभी यह संयंत्र सीधा विधुत ग्रिड से जुड़ा है व आगामी बैटरी इंस्टालेशन योजना पर भी गहनता से विचार हो रहा है।
दस किलो वाट का सौर विधुत संयंत्र भेंट करने पर विज्ञान समिति ने किया प्रो. उत्तम चंद जैन का सम्मान

Advertisements
