24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर शहर में आज सुबह एक विदेशी युवती को सरेआम गोली मारने की घटना से सनसनी फैल गई। युवती के हाथ के नीचे पसलियों में गोली लगी है व उसे तीन युवक एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गए। वहां से मामले को संदिग्ध देख कर पुलिस को सूचित किया गया महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती करवाया गया। युवती का इलाज चल रहा है। गोली अभी निकाले की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि थाईलैंड की रहने वाली थाई थेम चुक पिछले 4 दिन से उदयपुर में है एक होटल में अपनी महिला दोस्त के साथ ठहरी हुई है। सुबह एसपी योगेश गोयल ने बताया कि युवती का नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। वह थाईलैंड की रहने वाली है। युवती नशे में थी और पूछताछ में सहयोग नहीं किया। वह चार दिन से अपने दोस्त के साथ उदयपोल (माली कॉलोनी) स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई है। दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। युवती के मोबाइल को भी देखा जा रहा है। हो सकता है, उससे कोई सुराग मिल जाए। सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक विदेशी युवती को घायल हालत में हॉस्पिटल लाया गया है। उसको पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई थी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से पता लगा कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लड़के युवती को इमरजेंसी में छोड़कर गए थे। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी। कौन लोग उसे हॉस्पिटल छोड़कर गए। आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच की जा रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि यह युवती शुक्रवार रात 1.30 बजे होटल से नीचे उतरी और 1.31 बजे बाहर खड़ी टैक्सी में बैठी और वहां से रवाना हो गई। एसपी ने अपील की कि होटल व्यवसायी, बार संचालक या किसी को भी युवती के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताएं। वह बाहर क्यों गई, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। युवती की दोस्त ने पुलिस को बताया कि दोनों ने होटल में रात साढ़े 8 बजे खाना खाया था। डेढ़ बजे के करीब वह अपनी किसी दोस्त के साथ जाने की कहकर होटल से निकल गई थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.