Advertisements
24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के पोल का कोठा स्थित दुकान में एक जने ने घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हूए दुकान के अन्दर काउन्टर का कांच का एक कोना तोड़ देने का प्रकरण दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की नगर के पोल का कोठा निवासी विजय पुत्र रतिलाल पंचा ने रिपोर्ट देते हुए बताया की 7 जुलाई को प्रातः 9ः15 आस-पास दुकान खोल कर साफ सफाई कर रहा था कि सागवाडा निवासी संजय पुत्र लक्ष्मणलाल खरादी पंचालदुकान में प्रवेश कर गाली गलौच करते हूए जान से मारने की धमकी देकर हाथा पाई करने लगा तथा उसके हाथ में पहने चांदी के कडे से काउन्टर पर लगा कॉच का कोना फोड दिया हाथा पाई करते वक्त गले पहनी सोने की चेन करीब 14.300 ग्राम टुट गई जो नही मिली। पडौसियो के आने पर भाग गया। अनुसंधान एसआई लक्ष्मीलाल के जिम्मे किया गया।
